बॉक्स ऑफिस

Baaghi 4 Box Office Prediction Day 1: पहले दिन ऐसा रहेगा टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हाल, कमाएगी इतने करोड़

Baaghi 4 Box Office Prediction Day 1: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' को लेकर लोगों के बीच अलग हाइप बनी हुई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखने के बाद अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'बागी 4' पहले दिन 8 से 9 करोड़ रुपये की कमाई करेगी।

FollowGoogleNewsIcon

Baaghi 4 Box Office Prediction Day 1: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ फिल्म 'बागी' की चौथी किस्त के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैन्स के बीच 'बागी 4' को देखने की उत्सुकता डबल हो गई है। टाइगर श्रॉफ के फैन्स उनके इस धांसू अवतार को देखने के लिए बेताब हैं। इस मूवी में टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज संधू की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री धमाल मचा सकती है। टिकिट खिड़की पर यह मूवी शानदार एडवांस बुकिंग भी दर्ज करा रही है। ऐसे में अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उनके मुताबिक टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' ओपनिंग डे ठीक कमाई कर सकती है।

Image Source: IMDb

ओपनिंग डे पर इतने करोड़ रुपये कमाएगी 'बागी 4'

ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' पहले दिन 8 से 9 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने सफल रहेगी। 'बागी' सीरीज की बात करें तो साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'बागी' ने 11.94 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट ने 25.10 और 17 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। बीती 3 किस्तों के मुकाबले 'बागी 4' का दबदबा थोड़ा कम नजर आ रहा है।

ए. हर्ष के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त नजर आएंगे। फिल्म में सोनम बाजवा भी अहम रोल में हैं। इस मूवी को साजिद नाडियाडवाला और रजत अरोड़ा ने मिलकर लिखा है। इस मूवी का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वैसे आप टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं? इस बारे में अपनी राय जरूर दें।

End Of Feed