बॉक्स ऑफिस

Bade Miyan Chote Miyan Advance Booking: एडवांस बुकिंग के मामले में अक्षय-टाइगर स्टारर ने दी अजय देवगन की 'मैदान' को मात, मिलेगी धांसू ओपनिंग

Bade Miyan Chote Miyan Advance Booking: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर की बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'मैदान' से ज्यादा टिकिट्स बिकी हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Bade Miyan Chote Miyan Advance Booking: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय निर्माता-निर्देशक अली अब्बास जफर के डायरेक्टर में बनकर तैयार हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) 11 अप्रैल के दिन रिलीज होने वाली है। निर्माताओं ने पहले इस फिल्म को रिलीज करने के लिए 10 अप्रैल का दिन चुना था लेकिन ईद हिंदुस्तान में 11 अप्रैल के दिन ईद होने की वजह से इसकी रिलीज में बदलाव किया गया। फिल्म को दुनिया भर के सिनेमाघरों में पहुंचने में केवल एक दिन बाकी है और 'बड़े मियां छोटे मियां' ने धांसू एडवांस बुकिंग दर्ज कराई है। आइए देखें फिल्म कितने करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रहेगी।

Bade Miyan Chote Miyan Advance Booking

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' ने पीवीआरआईनोक्स पर लगभग 4 हजार टिकिट्स बेच दी हैं। वहीं टॉप नेशनल चेंस की बात करें तो अब तक 'बड़े मियां छोटे मियां' की 13 हजार टिकिट्स बिक चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में अजय देवगन की 'मैदान' को मात दे दी है। 'मैदान' की अब तक केवल 9 हजार टिकिट्स बिकी हैं। फिल्म को रिलीज होने में एक दिन बाकी है और टिकिट्स की बिक्री में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को विलेन के रोल में देखा जाएगा। फिल्म में मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। इस एक्शन थ्रिलर को देखने के लिए ऑडियंस ने काफी लंबा इंतजार किया है। फिल्म की टक्कर अजय देवगन की 'मैदान' से होने जा रही है।

End Of Feed