बॉक्स ऑफिस

Chhaava Box office Day 38: विक्की कौशल की छावा ने की पुष्पा 2-स्त्री 2 की बराबरी, पार किया 600 करोड़ का आंकड़ा

Chhaava Box office Day 38: अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की सुपरहिट फिल्म छावा (Chhaava) ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। फिल्म छावा ने 38 दिनों के बाद 600 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। छावा से पहले ये कारनामा सिर्फ पुष्पा 2 और स्त्री 2 ने किया था और ब्लॉकबस्टर का खिताब अपने नाम किया था।

FollowGoogleNewsIcon

Chhaava Box office Day 38: अभिनेता विक्की कौशल और अदाकारा रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा को रिलीज हुए 38 दिन हो चुके हैं लेकिन अब तक इस फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म छावा ने 10वें वीकेंड में 30 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके साथ इसने 600 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। 600 करोड़ क्लब में एंट्री मारने वाली छावा तीसरी मूवी बन गई है। इससे पहले ये कारनामा पुष्पा 2 के हिन्दी वर्जन और स्त्री 2 ने करके दिखाया था और ब्लॉकबस्टर का खिताब अपने नाम किया था। विक्की कौशल की छावा भी अब ब्लॉकबस्टर मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई है।

Chhaava Box Office

विक्की कौशल को मिली करियर की पहली ब्लॉकबस्टर मूवी

छावा के 600 करोड़ी होते ही अभिनेता विक्की कौशल को उनके करियर की पहली ब्लॉकबस्टर मूवी मिल गई है। इससे पहले उनकी उरी, राजी और सैम बहादुर ने अच्छा कारोबार किया था लेकिन उनकी कमाई इतनी शानदार नहीं रही थी। छावा ने न केवल शानदार कमाई की है बल्कि इसने विक्की कौशल को बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स में लाकर खड़ा कर दिया है।

कुछ ट्रेड पंडित विक्की कौशल की तुलना रणबीर कपूर से करने लगे हैं और मान रहे हैं कि विक्की कौशल को अच्छे विषय मिलते रहेंगे तो वो जल्द ही रणबीर कपूर के कद तक पहुंच जाएंगे। रणबीर कपूर को लोग इस दौर का सबसे बड़ा स्टार मानते हैं लेकिन विक्की कौशल ने पिछले कुछ समय में जिस तरह की उछाल दर्ज की है, उसके बाद ट्रेड पंडितों की बात दूर की कौड़ी नहीं लगती है। वैसे बताते चलें कि रणबीर कपूर और विक्की कौशल जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में साथ दिखाई देंगे।

End Of Feed