बॉक्स ऑफिस

Coolie Box Office Collection Day 2: रजनीकांत की 'कूली' ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, 'वॉर 2' को दी करारी मात

Coolie Box Office Collection Day 2: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी फिल्म 'कूली' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की है। खास बात तो यह है कि उनकी 'कूली' ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है। फिल्म ने न केवल 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, बल्कि 'वॉर 2' को भी मात दी है।

FollowGoogleNewsIcon

र 2Coolie Box Office Collection Day 2: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ा है। वहीं अब रजनीकांत फिल्म 'कूली' के साथ भी सिनेमाघरों में तूफान मचाते नजर आ रहे हैं। रजनीकांत (Rajinikanth) और श्रुति हासन स्टारर 'कूली' ने 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और खास बात तो यह है कि दो दिन में ही फिल्म ने जलवा दिखाते हुए 100 करोड़ रुपये की बाउंडरी पार कर दी है। इतना ही नहीं, 'कूली' ने अपने ही साथ रिलीज हुई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' को कड़ी टक्कर देते हुए उसे भी पछाड़ दिया है।

फोटो क्रेडिट- रजनीकांत इंस्टाग्राम

रजनीकांत (Rajinikanth) और श्रुति हासन स्टारर 'कूली' (Coolie) के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बीते दिन सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 53.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। 'कूली' ने पहले दिन जहां 65 करोड़ रुपये कमाए थे तो वहीं दोनों दिनों में कुल मिलाकर 118.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन दिया है। बताया जा रहा है कि बीते दिन तमिल भाषी सिनेमाघरों में 'कूली' की 80 प्रतिशत ऑक्युपेंसी दर्ज की गई। इस ऑक्युपेंसी का असर फिल्म के कलेक्शन में भी बखूबी देखने को मिल रहा है। वहीं 'वॉर 2' ने दो दिन में 107 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि दूसरे दिन 'वॉर 2' की कमाई 'कूली' से ज्यादा रही।

End Of Feed