बॉक्स ऑफिस

Coolie box office collection day 6: रजनीकांत स्टारर के कलेक्शन में दिखी गिरावट, आंकड़े देख मेकर्स की बढ़ी चिंता

Coolie box office collection day 6: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'कुली' के कलेक्शन में भी अब गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार के दिन डबल डिजिट में बिजनेस करने के बाद अब मंगलवार के कलेक्शन ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है। आइए देखें फिल्म का टोटल बिजनेस कितने करोड़ हो गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Coolie box office collection day 6: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रह हैं। इस मूवी के साथ 14 अगस्त के दिन बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' भी रिलीज हुई थी। रिलीज के दिन से लेकर अब तक कमाई के मामले में 'वॉर 2' रजनीकांत स्टारर 'कुली' को मात नहीं दे पाई है। मंगलवार के दिन बिजनेस में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है लेकिन यह मूवी अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। आइए देखें फिल्म का टोटल कितने करोड़ हो चुका है।

Pic Credit: X

मंगलवार के दिन इतना रहा 'कुली' का कलेक्शन

Sacnilk द्वारा साझा किए गए अर्ली एस्टिमेट्स के मुताबिक रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने छठे दिन 9.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। सोमवार के दिन यह कारोबार लगभग 12 करोड़ रुपये रहा था। 6 दिनों के अंदर फिल्म 'कुली' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 216 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 'कुली' को बनाने में निर्माताओं 350 करोड़ रुपये खर्च किये थे। उम्मीद है कि ये मूवी आने वाले दिनों में अपने बजट को निकालने में सफल रहेगी।

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। यह फिल्म तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने से चूक गई। 'कुली' से पहले लोकेश कनगराज-विजय की 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था।

End Of Feed