बॉक्स ऑफिस

Dhadak 2 Box office Day 6: सिद्धांत-त्रिप्ती की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, इतना हुआ टोटल कलेक्शन

Siddhant Chaturvedi-Triptii Dimri's 'Dhadak 2': बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस त्रिप्ती डिमरी की रोमांटिक ड्रामा 'धड़क 2' को शानदार रिव्यू मिलने का भी कोई फायदा नहीं दिख रहा है। इस मूवी ने बुधवार के दिन बेहद कम कमाई की है। आइए देखें फिल्म अब तक कितने करोड़ कमा चुकी है।

FollowGoogleNewsIcon

Dhadak 2 Box office Day 6: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक ड्रामा 'धड़क 2' (Dhadak 2) को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। शुरुआती वीकेंड में अच्छी कमाई करने के बाद यह मूवी वीक डेज में अब सुस्त पड़ गई है। 'धड़क 2' की टक्कर 1 अगस्त के दिन अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी मूवी 'सन ऑफ सरदार 2' से हुई थी। इन दोनों फिल्मों की टक्कर से 'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' के बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ा असर दिख रहा है। तो चलिए जानते हैं कि 'धड़क 2' ने इन 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

Pic Credit: IMDb

स्लो हो गई है 'धड़क 2' की कमाई

ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक 'धड़क 2' ने बुधवार के दिन कुल 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 6 दिनों के अंदर 'धड़क 2' 15.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' को बनाने में मेकर्स के 60 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। बताया जा रहा है कि 'धड़क 2' को 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसके बाद भी यह मूवी हर दिन करोड़ों रुपये की कमाई कर रही है।

शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ त्रिप्ती डिमरी अहम भूमिका में हैं। इस मूवी में दोनों की केमिस्ट्री ऑडियंस को बेहद पसंद आई है। दोनों की एक्टिंग की भी लोगों ने जमकर तारीफ की है। इसके बाद यह मूवी अच्छी कमाई नहीं कर पाएगी।

End Of Feed