बॉक्स ऑफिस

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 4: पटरी पर लौट रही है पवन कल्याण की फिल्म, चौथे दिन किया इतना कलेक्शन

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 4: साउथ के जाने-माने स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की धांसू फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1 - स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट (Hari Hara Veera Mallu: Part 1 - Sword vs Spirit) ने रिलीज के चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल (Bobby Deol) और पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की लीड रोल वाली फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1 - स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट (Hari Hara Veera Mallu: Part 1 - Sword vs Spirit) इन दिनों अपनी कमाई को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। पहले दिन पवन कल्याण की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था। लेकिन इसके बाद से लगातार फिल्म की कमाई कम होती ही दिखाई दी। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू को रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो गए है जिसके बाद कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू ने चौथे दिन इतने करोड़ रुपये कमाए हैं।

Image Source: Hari Hara Veera Mallu Movie

'हरी हरा वीरा मल्लू' ने चौथे दिन की इतनी कमाई

पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू एक बार फिर से खबरों में आ गई है। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो गए है। अब पवन कल्याण की फिल्म की कमाई के नए आंकड़ों सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू ने चौथे दिन 10.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 75.56 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू की कमाई में चौथे दिन भी हल्का सुधार देखने को मिला, लेकिन पहले दिन का कलेक्शन नहीं दोहरा पाए। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू ने पहले दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

इतने करोड़ में बनी है 'हरी हरा वीरा मल्लू'

पवन कल्याण की फिल्म फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू का बजट भी काफी ज्यादा बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू को बनाने में मेकर्स के 300 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed