बॉक्स ऑफिस

Hridayapoorvam Box office Day 1: पहले दिन मोहनलाल की फिल्म ने मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़ रुपये

Hridayapoorvam Box office Day 1: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मोहनलाल (Mohanlal) की नई फिल्म 'हृदयपूर्वम' (Hridayapoorvam) ने रिलीज होते ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो मोहनलाल की यह मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग लेने में सफल रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Hridayapoorvam Box office: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मोहनलाल की नई फिल्म 'हृदयपूर्वम' 28 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी। इस मूवी से मोहनलाल ने एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाकेदार वापसी की है। सत्यन एंथिकाड द्वारा निर्देशित मोहनलाल की फिल्म 'हृदयपूर्वम' ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब रही है। ऑडियंस की ओर से अच्छे रिव्यू मिलने के बाद इस मूवी को देखने के लिए मोहनलाल के फैन्स सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि मोहनलाल स्टारर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत ली है। आइए देखें इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

Image Source: IMDb

'हृदयपूर्वम' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

मोहनलाल की फिल्म 'हृदयपूर्वम' को लेकर जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक इसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस शानदार शुरुआत को देखने के बाद मेकर्स बेहद खुश हैं। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें टी यह मूवी 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग लेने में सफल रही है। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक मोहनलाल की फिल्म 'हृदयपूर्वम' को मेकर्स ने बनाने में 30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

मोहनलाल की फिल्म 'हृदयपूर्वम' की टक्कर दुलकीर सलमान की फिल्म 'लोकह' से हुई है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 'लोकह' को भी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार शुरुआत मिली है। मोहनलाल के अलावा 'हृदयपूर्वम' में मालविका मोहनन, संगीत प्रताप और संगीता माधवन नायर अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। फिल्म में मोहनलाल की एक्टिंग की हरकोई तारीफ कर रहा है।

End Of Feed