बॉक्स ऑफिस

Kannappa box office prediction day 1: डबल डिजिट में कमाई करेगी Vishnu Manchu की फिल्म, झूम उठेंगे मेकर्स

Kannappa box office prediction day 1: साउथ एक्टर विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) की पैन-इंडिया मूवी 'कन्नप्पा' (Kannappa) सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। इस समय जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक यह मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी।
Kannappa box office prediction day 1

Kannappa box office prediction day 1

Kannappa box office prediction day 1: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विष्णु मांचू की पैन-इंडिया मूवी 'कन्नप्पा' (Kannappa) 27 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। ट्रेलर देखने के बाद से फैन्स 'कन्नप्पा' को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार थे। फिल्म 'कन्नप्पा' को लेकर लोगों के अंदर अलग ही हाइप भी बनी हुई थी। इस मूवी में साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े स्टार्स देखने को मिलेंगे, जिसका फायदा विष्णु मांचू फिल्म को जरूर होगा। अब जो इस मूवी को लेकर ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उनके मुताबिक 'कन्नप्पा' ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई करने में सफल रहेगी।

पहले दिन धांसू कमाई करेगी 'कन्नप्पा'

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इंडियाटाइम्स से बात करते हुए कहा कि विष्णु मांचू की पैन-इंडिया मूवी 'कन्नप्पा' (Kannappa) ओपनिंग डे पर लगभग 12 से 13 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन करने में सफल रहेगी। इस मूवी में जबरदस्त वीएफएक्स और बड़े-बड़े स्टार्स के कैमियो देखने को मिलेंगे। यही वजह है कि फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई करने में सफल साबित होगी।

अगर यह मूवी 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने में सफल रहती हैं तो 'कन्नप्पा' आने वाले दिनों विष्णु मांचू के करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। लेट्स सिनेमा के मुताबिक विष्णु मांचू की लास्ट रिलीज 'गिन्ना' ने 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'कन्नप्पा' पैन-इंडिया मूवी है, जिससे अभिनेता को हिंदी मार्किट में पैर जमाने में भी मदद मिल सकती है।

इस मूवी में विष्णु मांचू के अलावा मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, मधु, मुकेश ऋषि, ब्रह्माजी, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, ऐश्वर्या भास्करन, प्रीति मुकुंदन और देवराज सहित कई कलाकार अहम रोल में दिखाई देंगे। इस मूवी का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited