बॉक्स ऑफिस

Mahavatar Narsimha Box Office Day 5: सैयारा की आंधी में नहीं हुई महावतार नरसिंहा, 5वें दिन 7 करोड़ रुपये

Mahavatar Narsimha Box Office Day 5: डायरेक्टर अश्विन कुमार की नई माइथोलॉजिकल मूवी महावतार नरसिंहा ने सिनेमाघरों में शानदार उछाल दर्ज कराई है, जिसे देखकर ट्रेड पंडित भी दंग रह गई हैं। पहले दिन धीमी शुरुआत करने वाली महावतार नरसिंहा 5वें दिन 7 करोड़ से ज्यादा रुपये कूटने में कामयाब रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Mahavatar Narsimha Box Office Day 5: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2025 की शुरुआत बहुत खास नहीं रही थी। एक-दो फिल्मों को छोड़ दें तो किसी भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका नहीं मचाया था लेकिन बारिश का मौसम बॉलीवुड के लिए खुशियों की सौगाद लेकर आया है। पहले फिल्म सैयारा और अब महावतार नरसिंहा सिनेमाघरों में तहलका रही हैं। ट्रेड पंडितों की मानें तो दर्शक महावतार नरसिंहा को शानदार रिस्पांस दे रहे हैं, जिस कारण इसकी कमाई में लगातार उछाल दर्ज की जा रही है। फिल्म ने सिनेमाघरों में धीमी शुरुआत की थी लेकिन 5वें दिन इसकी कमाई 7 करोड़ रुपये के पार निकल गई है। आइए आपको महावतार नरसिंहा द्वारा की जा रही कमाई के बारे में बताते हैं:

Image Source: Mahavatar Narsimha Movie Poster

पहले दिन: 1.75 करोड़ रुपये

दूसरे दिन: 4.6 करोड़ रुपये

तीसरे दिन: 9.5 करोड़ रुपये

चौथे दिन: 6 करोड़ रुपये

पांचवे दिन: 7.50 करोड़ रुपये

कुल कमाई: 29.35 करोड़ रुपये

सैयारा के सामने भी शानदार कमाई कर रही है महावतार नरसिंहा

डायरेक्टर अश्विन कुमार की महावतार नरसिंहा से पहले सिनेमाघरों में सैयारा रिलीज हुई थी, जिसने धांसू शुरुआत की थी। सैयारा की शुरुआत देखने के बाद सन ऑफ सरदार 2 के मेकर्स ने अपनी मूवी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उनकी मूवी की कमाई पर सैयारा की वजह से असर पड़े। हालांकि महावतार नरसिंहा के मेकर्स ने अपनी मूवी की रिलीज डेट नहीं टाली और इसका उन्हें फायदा मिलता भी दिख रहा है। फिल्म महावतार नरसिंहा 5 दिनों के अंदर ही लगभग 30 करोड़ की कमाई कर चुकी है। माना जा रहा है कि ये फिल्म बहुत ही आराम से 50 करोड़ के पार निकल जाएगी।

अगले वीकेंड सिनेमाघरों में धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों को लेकर भी दर्शकों में अच्छा बज है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज का महावतार नरसिंहा पर क्या असर पड़ेगा।

End Of Feed