बॉक्स ऑफिस

Mahavatar Narsimha Day 19 Hindi Box Office: आश्विन कुमार ने रच दिया इतिहास, जल्द 150 करोड़ के क्लब में होगी शामिल

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 17: डायरेक्टर आश्विन कुमार की पौराणिक एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' (Mahavatar Narsimha) ने सभी भाषाओं के साथ-साथ हिंदी बेल्ड पर भी धांसू कमाई की है। यह अब जल्द ही 150 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Mahavatar Narsimha Day 19 Hindi Box Office: आश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' (Mahavatar Narsimha) 25 जुलाई के दिन सिनेमाघरों में पहुंची थी। इस मूवी को रिलीज हुए 19 हो गए हैं। 'महावातर नरसिम्हा' से पहले 'सैयारा' रिलीज हुई थी और इसके बाद 'सन ऑफ सरदार 2'-'धड़क 2' जैसी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। इन सभी फिल्मों के साथ-साथ 'महावातर नरसिम्हा' ने सभी भाषाओं के साथ-साथ हिंदी बेल्ड पर भी अच्छी कमाई की है। यह मूवी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अब धीरे-धीरे 150 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है।

Pic Credit: IMDb

150 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री लेगी 'महावातर नरसिम्हा'

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर 'महावातर नरसिम्हा' का निर्माण किया है। यह मूवी मंगलवार के दिन भी 4 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी। फिल्म ने सोमवार को 3 करोड़ रुपये छापे थे। आश्विन कुमार की फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये का टोटल कारोबार कर चुकी है। फिल्म ने पहले वीक में 29 करोड़ रुपये कमाए थे और दूसरे में यह आंकड़ा बढ़कर 50 करोड़ रुपये हो गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आश्विन कुमार की फिल्म 'महावातर नरसिम्हा' को बनाने में निर्माताओं के 15 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। फिल्म सभी भाषाओं में तगड़ी कमाई करने में सफल रही है। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी एनिमेटेड मूवी 'महावातर' की धूम दिखाई दी थी। वैसे आपको यह मूवी कैसी लगी इस बारे में अपनी राय कमेंट्स के माध्यम से जरूर दें।

End Of Feed