बॉक्स ऑफिस

Nikita Roy Vs Tanvi The Great Box Office Collection Day 1: 'सैयारा' के आगे फुस्स हुई 'निकिता रॉय'-'तन्वी द ग्रेट'

Nikita Roy Vs Tanvi The Great Box Office Collection Day 1: 18 जुलाई को बॉलीवुड में तीन फिल्मों का जबरदस्त क्लैश देखने को मिला। सैयारा (Saiyaara), तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great), और निकिता रॉय (Nikita Roy)। खबर के मुताबिक सैयारा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया, जबकि तन्वी द ग्रेट और निकिता रॉय को फीका रिस्पॉन्स मिला।

FollowGoogleNewsIcon

Nikita Roy Vs Tanvi The Great Box Office Collection Day 1: एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की 'सैयारा' (Saiyaara) के साथ बड़े पर्दे पर दो फिल्में और रिलीज हुई थी। पहली है सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की निकिता रॉय (Nikita Roy) और दूसरी अनुपम खेर (Anupam Kher) की तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great)। लेकिन ये दोनों ही फिल्म पहले दिन फुस्स साबित हुईं। 'निकिता रॉय' और 'तन्वी द ग्रेट' की पहले दिन की कमाई के आंकड़ें सामने आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि 'निकिता रॉय' और 'तन्वी द ग्रेट' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन किया है।

Image Source: Nikita Roy And Tanvi The Great Movie

'निकिता रॉय'-'तन्वी द ग्रेट' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

18 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्मों की लाइन लग गई थी। फिल्म सैयारा के साथ 'निकिता रॉय' और 'तन्वी द ग्रेट' ने भी बड़े पर्दे पर दस्तक दी। लेकिन ये फिल्में सैयारा से कई कदम पीछे रहीं। बात करें सोनाक्षी सिन्हा, परेश रावल (Paresh Rawal) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की 'निकिता रॉय' की तो फिल्म ने पहले दिन बस 23 लाख रुपये ही कमाए हैं। फिल्म की कमाई देख मेकर्स भी परेशान हैं। तो वहीं अनुपम खेर (Anupam Kher) की डायरेक्टोरियल डेब्यू तन्वी द ग्रेट ने पहले दिन 40 लाख रुपये कमाए हैं। दोनों फिल्म की कमाई पहले दिन काफी फीकी रही।

'सैयारा' के आगे नहीं टिकी दोनों ये फिल्में

अहान पांडे और अनीत पड्डा की लीड रोल वाली फिल्म सैयारा की आगे 'निकिता रॉय' और 'तन्वी द ग्रेट' फ्लॉप साबित हुई है। 'निकिता रॉय' और 'तन्वी द ग्रेट' की पहले दिन की कमाई ने साबित कर दिया है कि ये फिल्में आने वाले दिनों में भी खास कमाई नहीं करने वाली हैं। 'निकिता रॉय' और 'तन्वी द ग्रेट' फिल्म को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed