बॉक्स ऑफिस

Param Sundari Box Office Day 2: परम और सुंदरी की केमिस्ट्री ने लूटा दिल, दूसरे दिन आया कमाई में उछाल

Param Sundari Box Office Day 2: बॉलीवुड की लेटेस्ट रॉम कॉम फिल्म 'परम सुंदरी' बड़े परदे पर आखिरकार रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को जनता से प्यार मिल रहा है तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है। साथ ही टोटल कलेक्शन कितना हो गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Param Sundari Box Office Day 2: बॉलीवुड फिल्म 'परम सुंदरी' एक्शन और हार्ट ब्रेक फिल्मों के बीच एक रिफ्रेशिंग स्टोरी लाइन लेकर जनता के बीच पहुंची। फिल्म 29 अगस्त को बड़े परदे पर रिलीज हुई जिसे देखने जनता की भिड़ सिनेमाघर पहुंची। इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर ने एक साथ काम किया जिन्हे बहुत प्यार मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए कल दूसरा दिन हुआ जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है। ओपनिंग के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म की कमाई ने रफ्तार पकड़ी जिसे देख मेकर्स भी खुश होंगे। यहाँ जानिए 'परम सुंदरी ' का पूरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

Image Source: X Social Media

फिल्म 'परम सुंदरी' (Param Sundari) ने दूसरे दिन बड़े परदे पर 9 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। फिल्म का ये पहला वीकेंड है कमाई करने का। पहले ही दिन फिल्म 'परम सुंदरी' ने 7.25 करोड़ कमाए थे। ऐसे में अब दो दिन का पूरा कलेक्शन 16.25 हो चुका है। फिल्म को सबसे ज्यादा मुंबई और दिल्ली से प्यार मिल रहा है। देखना दिलचस्प होने वाला है कि फिल्म कितना कलेक्शन करती है। इसी के साथ 'परम सुंदरी' की कहानी कि तुलना लोगों ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' से कर डाली।

फिल्म 'परम सुंदरी ' को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। 'परम सुंदरी' फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म कि कहानी उस इस प्रकार है दिल्ली का लड़का परम प्यार में विश्वास नहीं रखता लेकिन उसका डेटिंग एप का बिजनेस होता है। परम का बाप उसे चैलेंज देता है कि वो सच्चा प्यार ढूँढे तभी वो उसके एप पर पैसे लगाएगा। परम की मुलाकात केरेला की सुंदरी से होती है जो संस्कारी होने के साथ साथ बेहद खूबसूरत और सभी की पसंदीदा शख्स में से एक है।

End Of Feed