बॉक्स ऑफिस

'Param Sundari' Box Office collection Day 5: सिद्धार्थ-जान्हवी की चमकी किस्मत, 5 दिनों में कमाए इतने करोड़

'Param Sundari' Box Office collection day 5: पहले वीकेंड में दमदार प्रदर्शन करने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की हालिया रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा 'परम सुंदरी' अब वीक डेज में भी दम दिखा रही है। आइए देखें फिल्म की टोटल कमाई कितनी रही है।

FollowGoogleNewsIcon

'Param Sundari' Box Office collection day 5: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'परम सुंदरी' (Param Sundari) इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 'परम सुंदरी' ने शुरुआती वीकेंड में शानदार कमाई की थी। इसके बाद सोमवार के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। तो चलिए देखते हैं सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म 'परम सुंदरी' मंगलवार के दिन कितने करोड़ रुपये कमाने में सफल साबित हुई है।

Credit: Maddock Films

अच्छी कमाई कर रही है 'परम सुंदरी'

Sacnilk द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' ने 5वें दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 34.25 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़ चुकी है। वहीं दूसरी ओर 'परम सुंदरी' के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो यह आंकड़ा 49 करोड़ रुपये हो गया है। इस मूवी के गाने दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। दर्शकों को दोनों कलाकारों के बीच की आकर्षक केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है।

तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म 'परम सुंदरी' संजय कपूर, रेन्जी पणिक्कर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी और तन्वी राम सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी को बनाने में मेकर्स ने 60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। आने वाले दिनों में यह मूवी अपना बजट बड़ी आसानी से निकाल लेगी। दिलचस्प बात यह है कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' जैसी फिल्में होने के बाद भी 'परम सुंदरी' ने कमाई के मामले में मेकर्स को निराश नहीं किया है।

End Of Feed