बॉक्स ऑफिस

'Param Sundari' Box Office collection day 6: बुधवार को सिद्धार्थ-जान्हवी स्टारर की कमाई में आई भारी गिरावट, देखें आंकड़े

'Param Sundari' Box Office collection day 5: बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की रोमांटिक ड्रामा 'परम सुंदरी' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर अब गिरती नजर रही है। आइए देखें इस मूवी ने 6 दिनों में कितने करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

'Param Sundari' Box Office collection day 5: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'परम सुंदरी' (Param Sundari) 29 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह मूवी पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 'परम सुंदरी' ने वीक डेज में भी अच्छी कमाई कर निर्माताओं की खुश कर दिया था। अब बुधवार के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। आइए देखें यह मूवी अब तक कितने करोड़ रुपये कमा चुकी है।

Image Source: IMDb

50 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई 'परम सुंदरी'

sacnilk.com के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' ने बुधवार को 2.85 करोड़ रुपये बिजनेस किया है। इस मूवी में छठे दिन हिंदी सिनेमा में कुल 8.68% की ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई थी। यह मूवी 6 दिनों में 37.10 करोड़ रुपये छाप चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को निर्माताओं ने 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 'परम सुंदरी' 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार चुकी है।

तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म 'परम सुंदरी' को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है। फिल्म आने वाले वीकेंड में अपने बजट को बड़ी आसानी से निकल लेगी। इस हफ्ते यानी शुक्रवार को टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की 'बागी 4' रिलीज होने जा रही है। इस मूवी के रिलीज होने के बाद 'परम सुंदरी' की कमाई पर असर पड़ेगा।

End Of Feed