बॉक्स ऑफिस

Param Sundari Box office Prediction Day 1: पहले दिन होगा सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म का जलवा, इतने करोड़ होगा कलेक्शन

Param Sundari Box office Prediction Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'परम सुंदरी' (Param Sundari) ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म 'परम सुंदरी' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी।

FollowGoogleNewsIcon

Param Sundari Box office Prediction Day 1: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'सैयारा' के बाद से ही दर्शक सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक ड्रामा को बड़े परदे पर देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस मूवी के गानें और ट्रेलर ने ऑडियंस को काफी आकर्षित किया है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो तो 'परम सुंदरी' ने रिलीज से पहले टिकट खिड़की पर शानदार एडवांस बुकिंग भी दर्ज कराई थी। 'परम सुंदरी' को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार कमाई करने में सफल साबित होगी।

Pic Credit: IMDb

'परम सुंदरी' पहले दिन कमाएगी इतने करोड़ रुपये

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर ने फिल्म 'परम सुंदरी' को हिट कराने के लिए इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दोनों एक्टर्स लगातार लेकर सुर्खियों में हैं। ट्रेड एनालिस्ट रोहित जयसवाल के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी भारत में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये से 9 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल हो सकती है। अगर शुक्रवार के दिन यह आंकड़ा 9 करोड़ रुपये के पार जाता है तो शनिवार और रविवार को 'परम सुंदरी' शानदार कमाई करेगी।

तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म 'परम सुंदरी' का निर्माण दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के तहत किया गया है। इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फ्रेश जोड़ी बड़े परदे पर दिखाई दे रही है। यह वजह है कि फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिलने की संभावना है। वैसे आप इस मूवी को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं? इस बारे में अपनी राय जरूर दें।

End Of Feed