बॉक्स ऑफिस

Raid 2 Box Office Collection Day 2: अजय और रितेश की जोड़ी ने हिलाया सिनेमाघर, दूसरे दिन कमा डाले इतने करोड़

Raid 2 Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड फिल्म 'रेड 2' आखिरकार रिलीज हो गई है जिसे देखने के लिए तमाम लोग सिनेमाघर पहुँच रहे हैं। इस बार बड़े परदे पर रितेश देशमुख और अजय देवगन की जोड़ी देखने को मिली। अब कुछ देर पहले फिल्म 'रेड 2' के दूसरे दिन के कलेक्शन सामने आ गया है।
Raid 2 Box Office Collection Day 2

Raid 2 Box Office Collection Day 2

Raid 2 Box Office Collection Day 2: अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'रेड 2' ने 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म 'रेड' के हिट होने के बाद मेकर्स वापिस से नई कहानी और स्टारकास्ट के साथ दूसरे भाग से लोगों का दिल जीतने वापिस मैदान पर उतरे। रिलीज होने के बाद फिल्म को क्रिटिक्स और जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रेड 2 को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की लाइन भी दिखाई दी। इस बीच फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया जिसमें ओपनिंग डे से पहले कमाई में गिरावट नजर आई।

फिल्म 'रेड 2' (Raid 2) ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार 2 मई को करीब-करीब 11. 50 करोड़ की कमाई अपनी जेब में डाली। ऐसे में अब फिल्म का पूरा कलेक्शन दो दिन बाद 30 करोड़ 75 लाख पहुँच गया है। अगर कमाई तेजी से हुई तो फिल्म इस वीकेंड के बाद 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। ओपनिंग डे पर फिल्म 'रेड 2' ने 19.25 करोड़ कमाए थे। ऐसे में पहले दिन के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को दर्शक भरकर अपना प्यार दे रहे हैं।

अजय देवगन (Ajay Devgn) और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) की जोड़ी ने सभी का दिल जीत लिया है। वाणी कपूर भी लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुईं। रेड 2 के साथ-साथ बड़े परदे पर 'दी भूतनी' और साउथ फिल्म 'हिट 3' भी रिलीज हुई। अजय देवगन की फिल्म को टक्कर नानी की 'हिट 3' ने दी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म 100 करोड़ का बेंच मार्क सेट कर पाएगी या नहीं। बता दें फिल्म 'रेड 2' को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited