बॉक्स ऑफिस

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फुस्स हुई अजय देवगन की फिल्म, हुई महज इतनी कमाई

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' धूम-धड़ाके के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। शुरुआत में तो फिल्म ने अच्छी कमाई की, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सोमवार का टेस्ट 'सन ऑफ सरदार 2' पास नहीं कर पाई।
son of sardaar 2 box office collection

फोटो क्रेडिट- अजय देवगन इंस्टाग्राम

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर लोगों को काफी उम्मीद थी। क्योंकि 'सन ऑफ सरदार' ने जिस हिसाब से लोगों का दिल जीता था, ऐसे में उसके अजय देवगन की इस मूवी को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर थी। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि 'सन ऑफ सरदार 2' (Son Of Sardaar 2) बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा पा रही है। यहां तक कि पहले सोमवार पर ही अजय देवगन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई।

यह भी पढ़ें: Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 3: 'धड़क 2' पर भारी पड़ी 'सन ऑफ सरदार 2', कमाए इतने करोड़ रुपये

सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' (Son Of Sardaar 2) ने पहले सोमवार को महज 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में फिल्म का चार दिन का कुल कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपये पहुंच गया है। जहां पहले दिन अजय देवगन की फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म के हाथ 8.25 करोड़ और तीसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये लगे थे।

'सन ऑफ सरदार 2' (Son Of Sardaar 2) का अब तक का कलेक्शन देखकर कहा जा सकता है कि यह लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। हालांकि यह मूवी जल्द ही 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। लेकिन अगर इसका कलेक्शन इसी धीमी गति से होता है तो मूवी को 50 करोड़ रुपये तक पहुंचने में भी काफी वक्त लग जाएगा। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में तैयार हुई 'सन ऑफ सरदार 2' की कुल लागत 100 करोड़ रुपये के आसपास है। फिल्म मल्टीस्टारर तो है, लेकिन इसकी कहानी की बात करें तो ये थोड़ा दर्शकों को उलझा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited