बॉक्स ऑफिस

'Son of Sardaar 2' Box Office collection day 6: फ्लॉप साबित हो सकती है अजय देवगन की फिल्म, मेकर्स को होगा तगड़ा नुकसान

'Son of Sardaar 2' Box Office collection day 6: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) की कमाई अब हर गुजरते दिन के साथ गिरती जा रही है। ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी बड़ी मुश्किल से पार कर पाएंगी।

FollowGoogleNewsIcon

'Son of Sardaar 2' Box Office collection day 6: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने 1 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। निर्माताओं को लग रहा था कि 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) एक फ्रेंचाइजी मूवी है, जो बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करने में सफल साबित होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शुरुआती वीकेंड के बाद यह मूवी हर दिन बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करने में लगी हुई है। बीते 6 दिनों की कमाई देखकर ऐसा लग रहा है कि ये 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी बड़ी मुश्किल से ही पार कर पाएगी।

Photo Credit: IMDb

बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है 'सन ऑफ सरदार 2'

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की 'सन ऑफ सरदार 2' ने बुधवार के दिन 1.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे। 6 दिनों में 'सन ऑफ सरदार 2' ने केवल 31.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जिसे देखकर मेकर्स की चिंता बढ़ गई है। आने वाले दिनों में इस मूवी की कमाई के और भी ज्यादा गिरने के आसार हैं। हैरानी की बात यह है कि ऑडियंस को ओर से 'सन ऑफ सरदार 2' को खास रिव्यू भी नहीं मिले थे।

विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को अच्छी-खासी स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसके बाद भी फिल्म की कमाई में कोई बड़ा उछाल देखने को नहीं मिला। बताया जा रहा है कि कम स्क्रीन्स मिलने के बाद भी 'धड़क 2' हर दिन करोड़ों रुपये छाप रही है। 'सन ऑफ सरदार 2' का बजट भी 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है। इस मूवी को बड़ा नुकसान होने वाला है।

End Of Feed