बॉक्स ऑफिस

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: कमाल नहीं दिखा पाई 'द बंगाल फाइल्स', तीसरे दिन की इतनी कमाई

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के डायरेक्शन में बनी मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) की लीड रोल वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) को रिलीज हुए तीन दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ रुपये कमाए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) की लीड रोल वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म रिलीज से पहले काफी विवाद भी देखने को मिला। लेकिन फिल्म द बंगाल फाइल्स के बाद अब धीरे-धीरे चर्चा से बाहर हो गई है। फिल्म द बंगाल फाइल्स को रिलीज हुए 3 दिन पूरे हो गए हैं लेकिन अब ये मूवी कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है। फिल्म द बंगाल फाइल्स का तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी फीका रहा। तो चलिए जानते हैं फिल्म द बंगाल फाइल्स ने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।

Image Source: IMDb

'द बंगाल फाइल्स' ने तीसरे दिन की इतनी कमाई

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के डायरेक्शन में बनी फिल्म द बंगाल फाइल्स एक बार फिर अपनी कमाई को लेकर चर्चा में आ गई है। फिल्म द बंगाल फाइल्स को रिलीज हुए तीन दिन पूरे हो गए हैं जिसके बाद कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। सैकनिल्क (Sacnilk) की रिपोर्ट के अनुसार विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 6.65 करोड़ रुपये हो गई है। लेकिन आपको बताते चले कि फिल्म द बंगाल फाइल्स की कमाई की आंकड़े अभी अनुमानित हैं, असल आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

विवेक अग्निहोत्री ने लोगों से की अपील

फिल्म द बंगाल फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अभी हाल ही में Galatta Plus को इंटरव्यू दिया है जिसमें वो अपनी आर्थिक तंगी का जिक्र करते नजर आए। उन्होंने बताया कि फिल्म द बंगाल फाइल्स के लिए कर्ज लेना पड़ा था। इसके आगे उन्होंने लोगों से फिल्म देखने के अपील की। फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed