बॉक्स ऑफिस

‘The Bengal Files’ Box Office collection day 4: औंधे मुंह गिर गई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की कमाई, देखें आंकड़े

‘The Bengal Files’ Box Office collection day 4: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' (The Bengal Files) की कमाई हर दिन गिरती जा रही है। सोमवार के दिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक कमाई कर पाई है। आइए देखें फिल्म की टोटल कमाई कितनी हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

The Bengal Files’ Box Office collection day 4: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक विवेक अग्निहोत्री पॉलिटिक्स बेस्ड मूवी का निर्देशन करने के लिए जाने-जाते हैं। 5 सितंबर के दिन विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। हालांकि जिन लोगों ने सिनेमाघरों में जाकर बड़े परदे पर यह फिल्म देखी, उन्हें यह काफी पसंद आई। शुरुआत वीकेंड में ठीक-ठाक कमाई करने के बाद अब वीक डेज में 'द बंगाल फाइल्स' (The Bengal Files) के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। आइए देखें यह मूवी अब तक कितने करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है।

Image Source: IMDb

निराशाजनक रही है 'द बंगाल फाइल्स' की कमाई

Sacnilk के मुताबिक 'द बंगाल फाइल्स' ने सोमवार के दिन 1.10 करोड़ रुपये का बिजनेस घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया है। सोमवार की कमाई को मिलाने के बाद यह मूवी 7.85 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़ चुकी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'द बंगाल फाइल्स' की कमाई आने वाले दिनों में और भी गिर सकती है। मेकर्स फिल्म की लगातार गिरती कमाई को देखकर निराश हैं। उन्हें उम्मीद नहीं कि इस मूवी के आंकड़ों में इस तरह की गिरावट देखने को मिलेगी।

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की टक्कर टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' और हॉलीवुड हॉरर मूवी 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' से हुई है। हैरानी की बात यह है कि कमाई के मामले में 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' को काफी पीछे छोड़ दिया है। ‘द बंगाल फाइल्स’ 1940 के दशक की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित एक काल्पनिक ड्रामा है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, सास्वता चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास और मोहन कपूर सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।

End Of Feed