बॉक्स ऑफिस

The Conjuring Last Rites Box office: नहीं रुक रही 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की कमाई, 60 करोड़ रुपये के पार हुआ कलेक्शन

The Conjuring Last Rites Box office: हॉलीवुड एक्टर्स वेरा फार्मिगा और पैट्रिक विल्सन की हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' (The Conjuring: Last Rites) की कमाई बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन भी धांसू कमाई की है। आइए देखें फिल्म का टोटल कलेक्शन...

FollowGoogleNewsIcon

The Conjuring Last Rites Box Office Collection Day 5: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय डायरेक्टर माइकल चावेस ने 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' (The Conjuring: Last Rites) का निर्देशन किया है। इस मूवी को मेकर्स ने 5 सितंबर के दिन रिलीज किया था। रिलीज डे से लेकर अब तक यह हॉलीवुड हॉरर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है। वीक डेज में भी इस मूवी के कलेक्शन में कोई बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली। बीते 5 दिनों के अंदर 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा भारत में पार कर लिया है।

Image Source: IMDb

5 दिनों में इतने करोड़ रही है 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की कमाई

वेरा फार्मिगा और पैट्रिक विल्सन की हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' (The Conjuring: Last Rites) ने 5वें दिन यानी मंगलवार को 5.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। सोमवार के मुकाबले मंगलवार के आंकड़ों में उछाल देखा गया है। 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' अब तक 61 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है। आने वाले दिनों में कोई बड़ी रिलीज नहीं है, जिसका फायदा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जरूर होने वाला है। उम्मीद है कि यह मूवी भारत में कम से कम 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ही लेगी।

माइकल चावेस के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' (The Conjuring: Last Rites) को दर्शकों ने देखने के बाद खूब तारीफ की है। कई लोगों ने तो इस मूवी को ब तक सबसे हॉरर मूवी तक बताया है। फिल्म में वेरा फार्मिगा, पैट्रिक विल्सन, मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी सहित सभी कलाकारों की एक्टिंग ने लोगों को प्रभावित किया है। वैसे आपको यह मूवी कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय जरूर दें।

End Of Feed