बॉक्स ऑफिस

Vash 2 Box office: जानकी बोदिवाला की गुजराती फिल्म ने मचाया तहलका, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Vash 2 Box office: गुजरती फिल्म 'वश 2' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। कृष्णदेव याग्निक के निर्देशन में बनी जानकी बोदिवाला की फिल्म 'वश 2' ने धांसू ओपनिंग ली है। आइए देखते हैं यह फिल्म पहले दिन कितने करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Vash 2 Box office: कृष्णदेव याग्निक के निर्देशन में बनी फिल्म 'वश 2' (Vash 2) ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया। इस मूवी को गुजरती ऑडियंस द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भी निर्माताओं को खुश कर दिया था। इस मनोवैज्ञानिक हॉरर मूवी को देखने के लिए ऑडियंस की बड़ी सिनेमाघरों की ओर रुख कर रही है। गुजराती बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी शानदार शुरुआत मिली है। आइए देखें जानकी बोदिवाला की फिल्म 'वश लेवल 2' ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

Credits: KS Entertainment Studios

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'वश 2' ने कमाए करोड़ों रुपये

जानकी बोदिवाला की फिल्म 'वश लेवल 2' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। गुजरात में यह कलेक्शन 80 लाख रुपये रहा है जबकि 40 लाख हिंदी के डब वर्जन से कमाए हैं। 'वश 2' गुजराती सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। ऑडियंस की ओर से इस मूवी को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। इस वीकेंड में 'वश 2' के शानदार कमाई करने के पूरे चांस हैं।

'वश 2' में जानकी बोदिवाला के अलावा हितु कनोडिया, मोनाल गज्जर और हितेन कुमार सहित कई कलाकार अहम रोल में नजर आ रहे हैं। इस मूवी का पहले पार्ट साल 2023 में रिलीज हुआ था। इस मूवी बाद में हिंदी (शैतान) में बनाया गया, जिसमें अजय देवगन और आर माधवन अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग ली थी।

End Of Feed