बॉक्स ऑफिस

Vash 2 Box office: जानकी बोदिवाला की फिल्म ने मचाया धमाल, सोमवार को इतना रहा कलेक्शन

Vash 2 Box office: गुजरती फिल्म 'वश 2' को रिलीज होने के बाद से लोगों का भरपूर मिल रहा है। यह मूवी हर गुजरते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। आइए देखें जानकी बोदिवाला स्टारर ने अब तक कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Vash 2 Box office: जानकी बोदिवाला की गुजरती फिल्म फिल्म "वश लेवल 2" को ऑडियंस की ओर से खूब प्यार मिल रहा है। यह मूवी पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जानकी बोदीवाला इस मूवी में अहम रोल निभा रही हैं, जिनकी एक्टिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि गुजराती मूवी होने के बाद भी इसे हर ऑडियंस पसंद कर रही है। आइए देखें जानकी बोदिवाल की इस मूवी ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

Photo Credit – YouTube

कृष्णदेव याग्निक के निर्देशन में बनी फिल्म 'वश लेवल 2' ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया। इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन 80-80 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके बाद चौथे दिन 'वश लेवल 2' के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की और पांचवे दिन 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। सोमवार दिन फिल्म ने 60 लाख रुपये कमाए हैं। 'वश लेवल 2' ने 6 दिनों में 6.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

जानकी बोदिवाला की इस मूवी में हितू कनोडिया, मोनल गज्जर और हितेन कुमार भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस हफ्ते शुक्रवार से पहले कोई बड़ी रिलीज नहीं है, जिसका फायदा इस मूवी को होने वाला है। यह मूवी 'वश' का सीक्वल है। बता दें 'वश' मूवी को हिंदी में भी बनाया है, जिसका टाइटल 'शैतान' था। फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन अहम रोल में नजर आए थे।

End Of Feed