बॉक्स ऑफिस

The Bengal Files Box Office Prediction Day 1: विवेक अग्निहोत्री की दूसरी बेस्ट ओपनर बन सकती है 'द बंगाल फाइल्स'

The Bengal Files Box Office Prediction Day 1 : 'द बंगाल फाइल्स' ( The Bengal Files) की एडवांस बुकिंग से पता चलता है कि लोग फिल्म देखने में उत्साहित हैं। रिलीज से पहले इसकी पहले दिन की अनुमानित कमाई सामने आई है। आइए आपको बताते हैं फिल्म की पहले दिन की कमाई।

FollowGoogleNewsIcon

The Bengal Files Box Office Prediction Day 1: विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज के लिए तैयार है। यह बॉलीवुड की विवादित फिल्मों में से एक कही जा रही है। जो रिलीज से पहले चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में बंगाल के दंगों को बखूबी दिखाया गया है। जहां एक तरफ फिल्म की टक्कर बागी 4 से होगी, वहीं इस फिल्म की कमाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। 'द बंगाल फाइल्स' की एडवांस बुकिंग से पता चलता है कि लोग फिल्म देखने में उत्साहित हैं। रिलीज से पहले इसकी पहले दिन की अनुमानित कमाई सामने आई है। आइए आपको बताते हैं फिल्म की पहले दिन की कमाई ।

Image Source: imdb

द बंगाल फाइल्स( The Bengal Files) को एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई नजर आ रही है। फिल्म पहले दिन थिएटर्स से 2.50 से 3 करोड़ कमा सकती है। अगर यह 3 करोड़ के करीब पैसे कमाती है तो यह विवेक अग्निहोत्री की दूसरी बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले दिन 3 करोड़ का बिजनेस किया था।

बताते चले कि फिल्म 1946 में हुए कलकत्ता दंगों पर बनी है। फिल्म में उस समय की कहानियों को बखूबी दिखाया गया। 'द बंगाल फाइल्स' की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, अनुपम खेर, शाश्वत चटर्जी, और नमाशी चक्रवर्ती अहम किरदार में हैं. वहीं राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास और मोहन कपूर भी 'द बंगाल फाइल्स' का हिस्सा हैं.

End Of Feed