बॉक्स ऑफिस

'War 2' Advance Booking Report Day 1: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म ने रचा इतिहास, रिलीज से पहले कमाए इतने करोड़

'War 2' Advance Booking Report Day 1: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की नई फिल्म 'वॉर 2' (War 2) ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार एडवांस बुकिंग दर्ज कराई है। आइए देखें फिल्म रिलीज से पहले कितने करोड़ रुपये छाप चुकी है।

FollowGoogleNewsIcon

'War 2' Advance Booking Report Day 1: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' (War 2) 14 अगस्त के दिन रिलीज होने के लिए तैयार है। इस मूवी का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' का प्रमोशन नार्थ से लेकर साउथ तक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस मूवी के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर अयान ने बतया था कि फिल्म का क्लाइमेक्स छुपाकर रखा गया है ताकि लोगों के अंदर एक्साइटमेंट कम ना हो। फिल्म को लेकर जो एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 'वॉर 2' रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपये की कमाई कर चुकी है।

Pic Credit: IMDb

Sacnilk के मुताबिक रविवार तक ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' ने 1.26 लाख टिकट्स सेल कर दी थी। मंगलवार तक 'वॉर 2' 4.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को रिलीज होने में अभी दो दिन बाकी है। बताया जा रहा है कि 10 अगस्त के दिन 'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग ओपन होते ही 33 लाख की सेल हो गई थी। हिंदी बेल्ट पर 'वॉर 2' की काफी डिमांड देखने को मिल रही है। मेकर्स ने 'वॉर 2' ज्यादा से ज्यादा कमाई करने में सफल रहे, इसके लिए अलग स्ट्रेटेजी अपनाई है।

'वॉर 2' को देशभर में लगभग 5000 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। हाल ही CBFC ने भी फिल्म 'वॉर 2' को U/A 16+ की रेटिंग के साथ रिलीज करने के लिए कहा है। इस मूवी का रनटाइम अब 2 घंटे 59 मिनट और 49 सेकंड है। इस मूवी के साथ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन ड्रामा 'कुली' भी रिलीज होने वाली है।

End Of Feed