बॉक्स ऑफिस

War 2 Box Office Collection Day 2: दो दिन में ही शतक लगा गई ऋतिक रोशन की फिल्म, कमाए इतने करोड़

War 2 Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की 'वॉर 2' ने बड़े पर्दे पर तूफान मचा दिया है। दो दिन में ही फिल्म ने एक शतक लगा दिया है। फिल्म ने धुआंदार तरीके से बॉक्स ऑफिस पर कमाई करनी शुरू कर दी है।

FollowGoogleNewsIcon

War 2 Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की 'वॉर 2' ने बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है। फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से अब तक फिल्म ने तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर भी तबाही मचाई हुई है। जहां पहले दिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 51 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था तो वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई बेहद जबरदस्त रही। दो दिन में ही ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की 'वॉर 2' (War 2) ने शतक लगा दिया है।

फोटो क्रेडिट- ऋतिक रोशन इंस्टाग्राम

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की 'वॉर 2' (War 2) ने सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 56.50 करोड़ रुपये (Early Estimates) की कमाई की है। बताया जा रहा है कि बीते दिन सिनेमाघरों में 'वॉर 2' के हिंदी वर्जन के लिए 51.52 प्रतिशत की ऑक्युपेंसी दर्ज की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'वॉर 2' ने हिंदी वर्जन में जहां 44 से 46 करोड़ रुपये की कमाई की है तो वहीं तेलुगू वर्जन ने 14 करोड़ रुपये तक की कमाई की है।

End Of Feed