बॉक्स ऑफिस

War 2 Box office Day 15: जल्द परदे से उतर जाएगी ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म, धड़ाम से गिरी कमाई

War 2 Box office Day 15: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब दबदबा खत्म होता नजर आ रहा है। इस मूवी के कलेक्शन ने अब तक निर्माताओं को काफी नुकसान पहुंचाया है। आइए देखें फिल्म की कमाई।

FollowGoogleNewsIcon

War 2 Box office Day 15: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की स्पाई थ्रिलर मूवी 'वॉर 2' 14 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी। इस मूवी में साउथ ऑडियंस को टारगेट करने के लिए मेकर्स ने जूनियर एनटीआर को ऋतिक रोशन के अपोजिट कास्ट किया था। 'वॉर 2' की कमाई देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मेकर्स को जूनियर एनटीआर की कास्टिंग से ज्यादा फायदा नहीं हुआ है। शुरुआती वीकेंड में धांसू कमाई करने के बाद 'वॉर 2' के कलेक्शन में हर दिन गिरावट ही देखने को मिल रही है। गुरुवार के दिन 'वॉर 2' ने बेहद ही निराशाजनक कलेक्शन कर मेकर्स की चिंता को डबल कर दिया है। आइए देखें इस मूवी का टोटल कलेक्शन कितना हो गया हैं।

Image Source: IMDb

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' ने 15वें दिन यानी गुरुवार को 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह मूवी 15 दिनों में केवल 231.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। आने वाले दिनों में इस मूवी के लिए 300 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा छूना नामुमकिन जैसा लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी को बनाने के लिए निर्माताओं ने 400 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया था। फिल्म की कमाई देखकर अब ट्रेड एक्सपर्ट्स ने 'वॉर 2' को फ्लॉप करार दे दिया है।

अयान मुखर्जी ने फिल्म 'वॉर 2' का निर्देशन किया है। इस मूवी को आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बनाया गया है। बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' करने के लिए 50 करोड़ रुपये सैलरी ली थी। वहीं दूसरी ओर जूनियर एनटीआर को मेकर्स ने 70 करोड़ रुपये फीस दी थी। साउथ में 'वॉर 2' को कुछ खास पसंद नहीं किया गया है।

End Of Feed