बॉक्स ऑफिस

War 2 Box Office Day 17: वीकेंड पर 'वॉर 2' की हुई बल्ले-बल्ले, 200 करोड़ पार पहुंचा कलेक्शन

War 2 Box Office Day 17: आयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'वॉर 2' का कलेक्शन 200 करोड़ पार पहुँच गया है। अब हाल ही में फिल्म के 17वें दिन का कलेक्शन सामने आया है और ऐसा लग रहा है कि वीकेंड ने 'वॉर 2' की धीमी कमाई को थोड़ा उछाल दिया।

FollowGoogleNewsIcon

War 2 Box Office Day 17: ऋतिक रोशन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'वॉर 2' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को जैसा प्यार मिलने का अनुमान था वैसे नहीं मिल पाया। 'वॉर 2' की कहानी से लोगों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। खुद कई क्रिटिक्स ने मूवी को कम स्टार्स दिए। पहले भाग के मुताबिक 'वॉर 2' कमाई के मामले में पिछड़ गई। जैसा की आपको मालूम है फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं। इस वीकेंड पर 'वॉर 2' की कमाई को थोड़ा उछाल मिला जानिए यहाँ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आँकड़े।

Image Source: Yashraj Films

रिपोर्ट्स के मुताबिक और अर्ली ट्रेंड को देखते हुए मानना है कि कल यानि शनिवार के दिन फिल्म 'वॉर 2' (War 2) ने 1.10 करोड़ रुपए कमाए। अब फिल्म का पूरा कलेक्शन देश में 233 करोड़ रुपए हो चुका है। दुख की बात तो मेकर्स के लिए ये है कि फिल्म 'वॉर 2' अपने बजट के आँकड़े को भी कमाई में पार नहीं कर पाई। 'वॉर 2' को बनाने में लागत 400 करोड़ रुपए लगी थी। मेकर्स को इस फिल्म से एक बड़ी चपत लगी है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की जोड़ी भी कमाल ना दिखा सकी।

'वॉर 2' को टक्कर बॉक्स ऑफिस पर राजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने दी थी जिसने काफी अच्छी कमाई कर डाली। लोगों का मानना है कि 'वॉर 2' सिर्फ 250 करोड़ में सिमट जाएगी। एक्टिंग कि बात करें तो ऋतिक और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आई। एक्शन सीन भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही।

End Of Feed