बॉक्स ऑफिस

War 2 Box office: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने निर्माताओं को किया निराश, कमाए कुल कितने करोड़

War 2 Box office Day 19: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म 'वॉर 2' का ने कमाई के मामले में निर्माताओं को तगड़ा नुक्सान पहुंचाया है। 'वॉर 2' 19 दिनों में 240 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।

FollowGoogleNewsIcon

War 2 Box office Day 19: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'वॉर 2' ने 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। मेकर्स ने इस मूवी में ऋतिक रोशन के अपोजिट साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) को कास्ट किया था। निर्माताओं को पूरी उम्मीद थी कि 'वॉर 2' (War 2) साउथ ऑडियंस को इम्प्रेस करने में कामयाब रहेगी। मगर शुरुआती वीकेंड में 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के निर्माताओं की उम्मीदों पानी फेर दिया। इस मूवी की कमाई धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ती नजर आई। आइए देखें 'वॉर 2' ने 19 दिनों में कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

Image Source: IMDb

'वॉर 2' की कमाई देख मेकर्स की बढ़ी चिंता

Sacnilk द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' ने सोमवार के दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 60 लाख रुपये कमाए हैं। 19 दिनों में यह मूवी 235.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है। एक तरफ इस मूवी को बनाने में मेकर्स ने 400 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वहीं दूसरी ओर यह मूवी अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 235.1 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। निर्माताओं को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'वॉर 2' को ऑडियंस की ओर से खास रिव्यू नहीं मिले हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी अहम रोल में मौजूद हैं। कियारा आडवाणी ने पहली बार फिल्म 'वॉर 2' में धांसू एक्शन सीन्स भी परफॉर्म किए हैं।

End Of Feed