बॉक्स ऑफिस

War 2 Box office Day 6: ऋतिक रोशन-जूनियर एटीआर की कमाई ने किया निराश, 200 करोड़ी फिर चूक गई फिल्म

War 2 Box office Day 6: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' के कलेक्शन में हर गुजरते दिन के साथ गिरावट देखने को मिल रही है। यह मूवी ओपनिंग वीकेंड में 160 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने के बाद भी अब तक 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू नहीं पाई है।

FollowGoogleNewsIcon

War 2 Box office Day 6: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित और चर्चित फिल्मों में से एक रही। ओपनिंग वीकेंड में ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' ने ताबड़तोड़ कमाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार जूनियर एनटीआर भी अहम रोल में दिखाई दिए। हैरानी की बात यह है कि शुरुआत में अच्छी कमाई करने के बाद भी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई थ्रिलर बेस्ड मूवी 6 दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू नहीं पाई है। आइए देखें 'वॉर 2' मंगलवार के दिन कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

Pic Credit: IMDb

'वॉर 2' के कलेक्शन में आई भारी गिरावट

ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के अनुसार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' ने सोमवार के दिन 8.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं दूसरी ओर मंगलवार के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस मूवी ने छठे दिन 8.35 करोड़ रुपये कमाए हैं। 6 दिनों के अंदर 'वॉर 2' भारत में 192.85 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस करने में सफल रही है। उम्मीद है कि पहला हफ्ता खत्म-खत्म होते-होते 'वॉर 2' 200 करोड़ रुपये के क्लब में धांसू एंट्री ले लेगी।

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'वॉर 2' ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी अहम रोल में नजर आ रही हैं। मेकर्स को फैन्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए 'वॉर 2' में फिल्म 'अल्फा' से बॉबी देओल का भी जबरदस्त कैमियो कराया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 'वॉर 2' अपने बजट को कितने दिनों में क्रॉस कर पाती है।

End Of Feed