एंटरटेनमेंट

'विश्वंभरा' में धांसू अवतार में नजर आए चिरंजीवी, जन्मदिन से पहले दिया सरप्राइज गिफ्ट

Chiranjeevi film vishwambhara update: साउथ के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी (Chiranjeevi) के जन्मदिन से एक दिन पहले मेकर्स ने दिखाई फिल्म 'विश्वंभरा' की एक झलक, जिसे देखकर फैंस बेताब हो गए। 'विश्वंभरा के निर्माता ने फिल्म को लेकर कई बड़ी अपडेट और जानकारियां साझा की हैं।

FollowGoogleNewsIcon

मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi), जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगो को दीवाना बना रखा है। एक्टर के फैंस काफी दिनों से उनका बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे थे और वो अब खत्म होने जा रहा है। जी हां एक्टर अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म 'विश्वंभरा' से लोगो के बीच वापसी कर रहें है। आज 22 अगस्त को चिरंजीवी का बर्थडे है और इसी खास दिन से पहले मेकर्स ने टीजर रिलीज कर फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। फिल्म की इस एक झलक ने लोगो को हिला के रख दिया है।

photo credit: vishwambhara movie

अगर हम फिल्म 'विश्वंभरा' की बात करें तो इसमें हिंदू पौराणिक कथाओं से प्ररित एक मौलिक कहानी है। इस फिल्म को वशिष्ठ निर्देशित कर रहें हैं और यूवी क्रिएशंस निर्मित कर रहें हैं। फिल्म में चिरंजीवी, त्रिशा कृष्णन, अशिका रंगनाथ और कुनाल कपूर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि मौनी रॉय भी एक गाने में नजर आएंगी। जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म कई भाषाओं में दिखाई जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स ने ली है। खबरों की मानें तो फिल्म 2026 की गर्मी में रिलीज होगी।

निर्माता अभिषेक अग्रवाल, जो कार्तिकेय 2, कश्मीर फाइल्स, बंगाल फाइल्स जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने कहा, “विश्वंभरा के साथ हम तेलुगु सिनेमा की ताकत और भव्यता को पूरे भारत के दर्शकों तक ला रहे हैं। अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स में हम मानते हैं कि कहानियां बड़ी और प्रभावशाली होनी चाहिए, और 'विश्वंभरा भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित एक हाई-कॉन्सेप्ट फैंटेसी है, जो एक वैश्विक स्तर के लिए तैयार की गई है। सिनेमा की कोई सीमा नहीं होती, और इस महाकाव्य को हिंदी में रिलीज़ करने से यह पूरे देश और दुनिया के दर्शकों तक पहुंचेगा।

End Of Feed