हरियाणवी

Ahmedabad Plane Crash: हादसे में मरे लोगों के लिए सपना चौधरी ने की दुआ, हाथ जोड़कर दिल टूटा इमोजी किया शेयर

Sapna Choudhary React on Ahmedabad Plane Crash: हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर रिएक्ट किया है। जैसे ही उन्हें घटना के बारे में पता चल उन्होंने तुरंत लोगों के लिए सवेंदना व्यक्त की है।

FollowGoogleNewsIcon

Sapna Choudhary React on Ahmedabad Plane Crash: आज दोपहर को अहमदाबाद में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अहमदाबाद( Ahmedabad Plane Crash) से लंदन जा रही फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गई और विमान में बैठे अधिकतर लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे ने सबके दिल को दहला दिया है। एकदम से आई इस दुखद घटना पर कौन क्या बोले समझ नहीं आ रहा है। हालांकि इस घटना पर इंडस्ट्री से जुड़े स्टार तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी( Sapna Choudhary) ने इस घटना पर अपने दिल की बात रखी है।

Sapna Choudhary React on Ahemdabad Plane Crash:

जैसे ही सपना चौधरी( Sapna Choudhary) को इस हादसे की खबर मिली वैसे ही एक्ट्रेस ने इसपर पोस्ट किया। सपना चौधरी ने लिखा " मेरा दिल टूट गया है, इस बुरे हादसे पर कहने के लिए कोई शब्द नहीं हैं। जिन लोगों ने अपनी जान गवाई है उनके लिए दुआ कर रही हूँ" हाथ जोड़ने और दिल टूटने वाला इमोजी शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात कही। सपना चौधरी ने मृतक लोगों पर गहरा दुख प्रकट किया है।

हादसे की पूरी जानकारी

End Of Feed