हरियाणवी

Bera Ni: टाइम्स म्यूजिक हरियाणवी के साथ KD Desirock के नए गाने ने मचाया धमाल, समाज के लिए दिया खास मैसेज

Bera Ni Song on Times Music Haryanvi: हरियाणवी म्यूजिक लवर्स के केडी देसी रॉक (KD Desi Rock) और कोमल चौधरी (Komal Chaudhary) का नया गाना बेरा नी (Bera Ni) आज टाइम्स म्यूजिक हरियाणवी (Times Music Haryanvi) पर धूम मचाने के लिए रिलीज हो चुका है। इस गाने में स्वेता चौहान (Sweta Chauhan) की शानदार परफॉर्मेंस कहानी को और भी असरदार बना दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Bera Ni Song on Times Music Haryanvi: फेमस हरियाणवी सिंगर केडी देसी रॉक और कोमल चौधरी का नया धमाकेदार गाना 'बेरा नी' आज टाइम्स म्यूजिक हरियाणवी पर रिलीज हो गया। इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस गाने में स्वेता चौहान की परफॉर्मेंस ने अलग ही रंग जमा दिया है। इस हरियाणवी गाने को लोग बार-बार सुनते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने में एक ऐसी औरत की कहानी दिखाई गई है जो अपने पति की शराब की लत और उसके नशेड़ी दोस्तों से तंग आकर उसे परिवार के लिए सही रास्ता चुनने की बात बोलती है। कड़क बीट्स और गहरे बोलों वाला 'बेरा नी' गाना टाइम्स म्यूजिक हरियाणवी चैनल पर धमाल मचा रहा है। आपको बात दें कि ये पहली बार नहीं है जब केडी देसी रॉक ने यूट्यूब पर धमाल मचाया होगा। केडी देसी रॉक का पिछला गाना 'माय क्वीन' व्यूज के मामले में 100 मिलियन पार पहुंचा था।

Bera Ni Song on Times Music Haryanvi

केडी देसी रॉक ने अपने नए गाने को लेकर कही ये बात

केडी देसी रॉक का नया गाना 'बेरा नी' रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। इस गाने को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस गाने को लेकर केडी देसी रॉक ने भी रिएक्शन दिया है। केडी देसी रॉक ने कहा, 'बेरा नी उन परिवारों की कहानी है, जो चुप-चाप से ये सब सहते हैं। हमने गाने को मजेदार बनाया लेकिन इसका मैसेज क्लियर है। अब समय आ गया कि म्यूजिक के जरिए ऐसी बातों उठाया जाए।' केडी देसी रॉक का ये बयान लोगों को काफी अच्छा लगा है। केडी देसी रॉक के साथ हुए इस कोलैबोरेशन टाइम्स म्यूजिक के सीईओ मंदार ठाकुर ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा, 'केडी का असली कहानियों को म्यूजिक से जोड़ने का हुनर गजब का है। 'माय क्वीन' की शानदार कामयाबी के बाद ये गाना रीजनल म्यूजिक एक नई दिशा दिखाएगा'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हरियाणवी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed