हरियाणवी

Masoom Sharma के बाद अब बैन हुआ गजेन्द्र फोगाट का गाना, गन कल्चर को दे रहा था बढ़ावा

Gajendra Phogat Song Banned: मासूम शर्मा के 6 गाने बैन होने के बाद अब सरकार एक्शन में आ गई है। जैसे ही सिंगर ने सरकार पर इल्जाम लगाया कि वह उनके साथ पक्षपात कर रही है, वैसे ही हरियाणा साइबर सेल ने बाकि सिंगर्स का नंबर भी लगा दिया और उनके गाने भी बैन कर दिए।

FollowGoogleNewsIcon

Gajendra Phogat Song Banned: हरियाणा राज्य की साइबर सेल लगता है कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गई है। उन्होंने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले और बदमाशी के गानों को बैन करने का पुरी तरह से मन बना लिया है। पिछले कुछ समय में जहां सिंगर मासूम शर्मा( Masoom Sharma) के गाने बैन किए गए थे। उसके बाद हरियाणवी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया के गानों को भी बैन कर दिया गया था, अब लगता है सिंगर गजेन्द्र फोगाट ( Gajendra Phogat) का नंबर भी आ ही गया। बताया जा रहा है कि उनके गाने 'लाश नहर मैं' को भी सरकार ने बैन कर दिया है।

Gajendra Phogat Song Banned

जैसे ही मासूम शर्मा ( Masoom Sharma) के गाने बैन हुए उन्होंने सरकार पर इल्जाम लगाया था कि केवल मेरे गानों को बैन किया गया है। हालांकि उन्होंने सिंगर गजेन्द्र फोगाट पर भी इल्जाम लगाया था कि उनके गाने में भी गन कल्चर को बढ़ावा दिया गया है और उसका गाना बैन नहीं हुआ। अब हरियाणा साइबर सेल ने गजेन्द्र फोगाट के गाने को भी बैन कर दिया है। दरअसल उनका एक पुराना गाना था ' तड़के पावेगी तेरी लाश नहर मैं' इसपर सिंगर मासूम शर्मा ने एतराज जताया है। लगता है सरकार ने मासूम शर्मा कि गुहार सुन ली है और गजेन्द्र का गाना भी बैन कर दिया गया है।

बताते चले कि गजेन्द्र फोगाट फेमस हरियाणवी सिंगर हैं जिन्होंने बहू काले की, बलमा पॉवरफूल जैसे हिट गाने गाए हैं। 2021 में उन्हें मुख्यमंत्री की पब्लिसिटी विंग का ओएसडी नियुक्त किया गया था। हालांकि अब बताया जा रहा है कि उनसे यह पद जल्द ही लिया जा सकता है।

End Of Feed