हरियाणवी

Haryanvi Singers: मासूम शर्मा से लेकर सपना चौधरी तक एक शो से कितना पैसा छापते हैं ये हरियाणवी कलाकार, कमाई जान माथे पर आ जाएंगे पसीने

Haryanvi Singers Concert Fees: सपना चौधरी का डान्स हो या मासूम शर्मा के रैप जब भी ये कलाकार स्टेज पर आते हैं तो फैंस की सीटियाँ और तालियाँ बंद होने का नाम नहीं लेती। अपने राज्य के कल्चर को बढ़ावा देते हुए ये सिंगर्स विदेशों में भी शो करते हैं। आज हम आपको हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के इन स्टार्स की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Haryanvi Singers Concert Fees: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का आज हर जगह बोल-बाला है। चाहे डीजे सॉन्ग्स हो या रैप हर कोई हरियाणवी गानों का बड़ा फैन है। हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। अपने काम के दम पर ये सिंगर इतने पॉपुलर हो गए हैं कि आज हर कोई इन्हें अपने इवेंट में बुलाना चाहता है। ये स्टार्स बड़े-बड़े शहरों में अपना कॉन्सर्ट करते हैं तो हजारों की भीड़ जुट जाती है। आज हम इन्हीं स्टार्स की पर एपिसोड फीस के बारे में बात करने जा रहे हैं। ये सिंगर्स जब शो के लिए हाँ भरते हैं तो कितनी फीस लेते हैं आइए आपको बताते हैं

Haryanvi Singers Concert Fees

सपना चौधरी ( Sapna Choudhary)

सिंगर और डान्सर सपना चौधरी के बिना तो हरियाणवी इंडस्ट्री फीकी लगती है। सपना चौधरी हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में फेमस है। अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने अलग पहचान बनाई है। इवेंट पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार सपना चौधरी एक इवेंट के लियए 30 से 50 लाख तक चार्ज करती है।

End Of Feed