हरियाणवी

Sapna Choudhary Biopic: इस साल नहीं रिलीज होगी 'मैडम सपना', सपना चौधरी ने खुद बताया आगे बढ़ गई है रिलीज डेट

Sapna Choudhary Biopic Update: सपना चौधरी की बायोपिक पर लेटेस्ट अपडेट आ गई है। डांसर ने खुलासा किया है कि उनकी बायोपिक को जल्द ही सिनेमाघरों में देखने वाले हैं। सपना चौधरी ने यह भी बताया कि इस बायोपिक के बाद वह हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम करेगी और जल्द ही हरियाणवी फिल्में बननी शुरू हो जाएंगी।

FollowGoogleNewsIcon

Sapna Choudhary Biopic Update: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी( Sapna Choudhary) फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। गाने हो या फिल्में सपना चौधरी को फैंस का खूब प्यार मिलता रहा है। वहीं लंबे समय से सपना चौधरी के फैंस उनकी बायोपिक का इंतजार कर रहे थे। पिछले साल सपना चौधरी की बायोपिक "मैडम सपना" ( Madam Sapna) का टीजर भी रिलीज हुआ था। जिसमें बताया था कि फिल्म 2025 में रिलीज होगी। हालांकि अब खुद सपना चौधरी ने फिल्म रिलीज की डेट आगे बढ़ने का जिक्र किया है। आइए बताते हैं कब आ रही है उनकी बायोपिक

Sapna Choudhary Biopic Update

हाल ही में एक मूवी रिलीज इवेंट के दौरान सपना से उनकी बायोपिक के बारे में सवाल किया गया। इसपर डांसर ने जवाब दिया कि आप जब इतना पूछ रहे हैं तो बता दूं कि मेरी बायोपिक 2026 में आएगी। इसे महेश भट्ट( Mahesh Bhatt) ने बनाया है, सपना ने बताया कि टीजर तो आपने देख लिया होगा। अब ये मूवी 2026 में थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म में मेरे संघर्ष की कहानी दिखाई गई है।

सपना चौधरी( Sapna Choudhary) की इस बायोपिक को शाइनिंग सन स्टूडियो बना रहा है । महेश भट्ट ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म के टीजर से पता चलता है कि डांसर इसमें अपनी कहानी को अपने शब्दों में बयां करती है और वह बताती है कि ये 16 साल की जर्नी है जो मुझे यहां लाई है। सपना चौधरी ने यह भी बताया कि इस बायोपिक के बाद वह हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम करेगी और जल्द ही हरियाणवी फिल्में बननी शुरू हो जाएंगी।

End Of Feed