Poo Ramu,Master Deepan
क्रिटिक्स रेटिंग
2
Jul 2, 2021
Kida Movie Review: रा वेंकट की फिल्म कीडा की कहानी बहुत सिंपल है। फिल्म की कहानी में दादा पोते के रिलेशन को दिखाया गया है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पढ़ लें रिव्यू।
कास्ट एंड क्रू
Poo Ramu
Master Deepan
Kida Movie Review: कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद दर्शक हुए निराश, जानें कैसी है फिल्म
Kida Movie Review: तमिल फिल्म कीडा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का निर्देशन रा वेंकट (Ra Vankat) ने किया है।फिल्म की कहानी दादा, पोते और उसकी बकरी के इर्द-गिर्द घूमती है। कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस होने के बावजूद फिल्म की कहानी काफी बेदम निकली। फिल्म में पू रामू और मास्टर डीपन ने मुख्य भूमिका निभाई है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं पहले लें कैसी है फिल्म?
Kida Movie Review: कहानी
रा वेंकट की नेक इरादे वाली फिल्म में जीवन हाशिए पर दिखाई दे रहा है। फिल्म में पू रामू ने दादा Chellaiya का रोल प्ले किया है और उनके पोते का किरदार काथीर यानी मास्टर डीपन ने किया है। पोता अपने दादा से कहता है कि उसे दिवाली पर नए कपड़े चाहिए। परिवार बकरी का दूध बेचकर गुजर- बसर करता है। ऐसे में दादा पोते की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए बकरी को बेचने का फैसला करता है। लेकिन पोता ऐसा नहीं चाहता है। क्या दादा पोते की
ख्वाहिश को पूरी कर पाएगा। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
Kida Movie Review: परफॉर्मेंस
पू रामू ने फिल्म में अच्छा काम किया है। उन्होंने अपने रोल को पर्दे पर बखूबी दिखाया है। पू रामू और मास्टर डीपन ने अपने किरदार को बखूबी उतारा है। दादा- पोते की कहानी में इमोशन के साथ- साथ भरपूर ड्रामा भी है। रा वकेंट ने किरदारों को स्क्रीन पर पूरा स्पेस दिया है।
Kida Movie Review: कहां हुई चूकी
रा वेंकेट की फिल्म में कोई लॉजिक नहीं नजर आता है। फिल्म की कहानी बेहद कमजोर है। फिल्म देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे कोई रोता हुआ बच्चा कहानी सुना रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मोर मूवी रिव्यु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited