Aaj Ki Taza Khabar: फिल्म अभिनेत्री और BJP सांसद कंगना रनौत को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, ज्ञान भारत पोर्टल लॉन्च करेंगे पीएम मोदी
Aaj Ki Taza Khabar 12 Sep 2025: सीपी राधाकृष्णन ने आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में सुबह 10 बजे उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट के मंत्री और विपक्ष के बड़े नेता उपस्थित रहे। पोलैंड पर रूस के ड्रोन हमलों का बचाव करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह गलती से हुआ होगा। भारत के लिए नामित अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने भारत के साथ रिश्ते पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते में गर्मजोशी फिर से बहाल करने के लिए वह काम करेंगे। उन्होंने टैरिफ का मसला भी सुलझ जाने की उम्मीद जताई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि 'फिलिस्तीन नाम की अब कोई जगह नहीं होगी। यह जगह हमारी है।'

Aaj Ki Taza Khabar 12 Sep 2025
Aaj Ki Taza Khabar 12 Sep 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ज्ञान भारतम पोर्टल लॉन्च करेंगे। यह पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण, संरक्षण और सार्वजनिक पहुंच में तेजी लाने के लिए एक समर्पित डिजिटल प्लेटफॉर्म है। ब्राजील के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की एक समिति में ज्यादातर सदस्यों ने बृहस्पतिवार को पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को 2022 के चुनावी हार के बावजूद पद पर बने रहने पर तख्तापलट के प्रयास के तहत संगठित अपराध का दोषी ठहराने के पक्ष में मतदान किया। भारत की आठ दिनों की यात्रा पर आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने गुरुवार को वाराणसी में पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस भले ही दो देश हैं लेकिन उनके सपने एक हैं।
फिर से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 26 अगस्त को बंद की गई वैष्णो देवी यात्रा अब 17 दिन बाद दोबारा शुरू होने जा रही है। प्रशासन ने घोषणा की है कि 14 सितंबर, रविवार से यात्रा पुनः आरंभ होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूरे मार्ग की मरम्मत और व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। यात्रा शुरू होने की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं में उत्साह और राहत का माहौल है।फिल्म अभिनेत्री और BJP सांसद कंगना रनौत को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं
बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार किया। कोर्ट ने कहा कि हम आपकी ट्वीट पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे इससे ट्रायल पर असर पडेगा। ये सिर्फ एक साधारण री ट्वीट नहीं था इसमे आपकी टिप्पणी भी शामिल थी।
देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन
सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। बता दें कि सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया था। वहीं, गुरुवार को राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया।नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर आज होगी चर्चा
नेपाल की सत्ता आखिर किस के हाथ मे होगी इसको लेकर आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। आज आर्मी हेडक्वार्टर मे फिर एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक आर्मी चीफ और नेपाल के राष्ट्रपति और नेपाल में कानून के कुछ बड़े जानकारों के बीच होगी ताकि नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर नाम तय किया जा सके। सूत्रों के मुताबिक आज फिर सुशीला कार्की भी इस मीटिंग में शामिल होंगी।कोई फिलिस्तीन नहीं होगा, यह हमारा हिस्सा: बेंजामिन नेतन्याहू
दोहा में हमास पर हमले के बाद इजरायल ने वेस्ट बैंक और गाजा को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहकि यह जगह हमारी (इजरायल की) है। भविष्य में कोई फिलिस्तीन नहीं होगा। नेतन्याहू ने वेस्ट बैंक में बसाहट को लेकर गुरुवार को एक प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर किए गए। इस परियोजन को (E1 सेटलमेंट विस्तार परियोजना) नाम दिया गया है। माले अदुमिम में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नेतन्याहू न कहा, हम वादा पूरा करने जा रहे हैं कि यहां कोई भी फिलिस्तीन राज्य नहीं होगा। यह जगह हमारी है। उन्होंने आगे कहा, हम हमारी विरासत, हमारी धरती और हमारी सुरक्षा की हिफाजत करेगे। हम शहर की आबादी दोगुनी कर देंगे।नेपाल में अंतरिम सरकार को लेकर गतिरोध जारी
नेपाल सरकार के लिए अंतरिम प्रमुख के चयन को लेकर गतिरोध बृहस्पतिवार को भी जारी रहा, वहीं राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शांति की अपील करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य संवैधानिक ढांचे के भीतर राजनीतिक संकट का समाधान ढूंढना है। अंतरिम सरकार के लिए राजनीतिक बातचीत जारी रहने के बीच काठमांडू और देश के अन्य हिस्सों में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है, जहां सेना संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, सोमवार से शुरू हुए दो दिनों के हिंसक प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।सिक्किम भूस्खलन में 4 लोगों की मौत
एसपी गेजिंग त्शेरिंग शेर्पा ने कहा कि पश्चिम सिक्किम के यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत अपर रिंबी में आधी रात को हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं। भूस्खलन लगते ही तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस दल ने स्थानीय ग्रामीणों और एसएसबी कर्मियों के सहयोग से बाढ़ग्रस्त ह्यूम नदी पर अस्थायी पेड़ के तनों का पुल बनाकर प्रभावित क्षेत्र से दो घायल महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया। सफलतापूर्वक निकासी के बाद दोनों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। दूसरी महिला की हालत अभी गंभीर बनी हुई है, जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं।बोल्सोनारो को तख्तापलट के प्रयास का दोषी ठहराया
ब्राजील के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की एक समिति में ज्यादातर सदस्यों ने बृहस्पतिवार को पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को 2022 के चुनावी हार के बावजूद पद पर बने रहने पर तख्तापलट के प्रयास के तहत संगठित अपराध का दोषी ठहराने के पक्ष में मतदान किया। वर्ष 2019 से 2022 के बीच ब्राजील पर शासन करने वाले दक्षिणपंथी नेता को पांच न्यायाधीशों की समिति के तीन सदस्यों ने पांच मामलों में दोषी पाया।पंजाब बाढ़: मृतक संख्या 55 हुई
पंजाब में बाढ़ से दो और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्यभर में राहत कार्य जारी है और बाढ़ का पानी घटने के साथ ही बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। पंजाब के राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि पिछले 24 घंटों में फाजिल्का में एक और मानसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे बाढ़ के कारण मरने वालों की कुल संख्या 55 हो गई है।कर्नाटक के भटकल में मवेशियों के अवशेष मिले
उत्तर कन्नड़ जिले में भटकल की मुग्दम कॉलोनी के वन क्षेत्र में बड़ी मात्रा में मवेशियों की हड्डियां पाई गई हैं, जिसके बाद स्थानीय समूहों ने विरोध प्रदर्शन किया है और कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले दो-तीन दिनों में हड्डियों समेत अवशेष पहाड़ी पर बिखरे पड़े मिले हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस जगह का इस्तेमाल बार-बार अवैध पशु वध के लिए किया जाता रहा है।
डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited