Murder Mubarak Review
Sara Ali Khan,Vijay Varma,Karisma Kapoor,Dimple Kapadia,pankaj tripathi
क्रिटिक्स रेटिंग
4
Jul 2, 2021
नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज हुई फिल्म 'मर्डर मुबारक' का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तब ऑडियंस फिल्म की एन्सेम्बल कास्ट देखकर बेहद उत्साहित हुई थी। एन्सेम्बल कास्ट और मर्डर मिस्ट्री का यह मिश्रण ऑडियंस को एक रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है। फिल्म मर्डर मिस्ट्री जॉनर की है, इसे देख एक अलग सस्पेंस जगता है।
कास्ट एंड क्रू
Sara Ali Khan
Vijay Varma
Karisma Kapoor
Dimple Kapadia
pankaj tripathi
Murder Mubarak Review: मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई है होमी अजदानिया की मर्डर मुबारक, पकंज त्रिपाठी का अभिनय बेहतरीन
फिल्म की कहानी रॉयल दिल्ली क्लब के भव्य दायरे में बसी है जो एक एलीट क्लास के लिए ही रिजर्व्ड रहता है। एक भव्य उत्सव के बाद, अचानक यहां एक हत्या हो जाती है और कहानी पूरी तरह से पलट जाती है। फिर यहां एंट्री होती है पंकज त्रिपाठी द्वारा अभिनीत एसीपी भवानी सिंह की। उन्हें इस जटिल मामले को सुलझाने का काम सौंपा जाता है। जैसे ही भवानी सिंह जांच में आगे बढ़ते हैं, इसमें क्लब के सदस्यों की कड़ी खुलनी शुरू होती है। इसमें बांबी टोडी (सारा अली खान), आकाश डोगरा (विजय वर्मा), शहनाज़ नूरानी (करिश्मा कपूर), कुकी कटोच (डिंपल कपाड़िया), रोशनी बत्रा (टिस्का चोपड़ा) , रणविजय सिंह (संजय कपूर), यश बत्रा (सुहैल नय्यर), गंगा (तारा अलीशा बेरी), और गप्पी (बृजेंद्र काला) का नाम शामिल है। यह सब भी जांच के दायरे में आते हैं। इन सब किरदारों के अपने अपने रहस्य और उद्देश्य होते हैं जिससे फिल्म के अंत तक दर्शक असली कातिल का अनुमान लगाते रहते हैं।
फिल्म सस्पेंस से भरपूर है और एक रोमांचक रहस्य प्रस्तुत करती है। पंकज त्रिपाठी के किरदार के साथ साथ आप को भी हर किसी पर शक होगा और अंत तक आप अनुमान नहीं लगा पाएंगे आखिर मर्डर किसने किया। मर्डर मुबारक की एन्सेम्बल कास्ट फिल्म को शानदार बनती है। फिल्म में प्रत्येक सदस्य अपनी भूमिका को कुशलता और प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत करता है, जिससे फिल्म में एक्साइटमेंट बढ़ता है। पंकज त्रिपाठी का एसीपी भवानी सिंह का किरदार निस्संदेह सुर्खियां बटोरता है, जो उनकी अद्वितीय प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है। उनकी प्रभावशाली उपस्थिति और सूक्ष्म प्रदर्शन ने फिल्म को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। इसके अलावा प्रत्येक कलाकार अपने चरित्र को सहजता से प्रस्तुत करता है, जो फिल्म को रोमांचक बनाता है।
होमी अदजानिया का निर्देशन और गज़ल धालीवाल और सुप्रोतिम सेनगुप्ता की सम्मोहक पटकथा दर्शकों को एंगेज करती है। साथ ही फिल्म भरपूर मनोरंजन करती है। फिल्म अनुजा चौहान की किताब 'क्लब यू टू डेथ' पर आधारित है। रहस्य के तत्वों और आखिरी दृश्य तक रहस्य बरकरार रखने के वादे के साथ, "मर्डर मुबारक" निश्चित रूप से देखने लायक है। फिल्म को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है, यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मोर मूवी रिव्यु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited