पंजाबी

सरदार जी 3 विवाद पर बी प्राक ने साधा दिलजीत दोसांझ पर निशाना, टिप्पणी करते हुए लिखा- ' फिटे मुँह तुहाडे...

B Praak Comment over Saradaar ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक्टर ने जब से फिल्म का ट्रेलर अपलोड किया है वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। इसी बीच सिंगर बी प्राक ने भी सिंगर पर कॉमेंट किया है।

FollowGoogleNewsIcon

B Praak Comment over Saradaar ji 3 Controversy: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ( Diljit Dosanjh) इन दिनों विवादों से घिरे हुए हैं। अपनी अपकमिंग मूवी सरदार जी 3 को लेकर दिलजीत दोसांझ को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर( Hania Aamir) है, जिसका इंडिया में विरोध हो रहा है। इस विवाद के बीच अब सिंगर बी प्राक ( B Praak) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा लिखा है जिसे दिलजीत के साथ कनेक्ट किया जा रहा है। उन्होंने सरदार जी 3 विवाद पर निशाना साधते हुए दिलजीत पर इनडायरेक्ट कॉमेंट किया है।

B Praak Comment over Saradaar ji 3 Controversy

सिंगर बी प्राक( B Praak) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- "कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके ने.... फिटे मुंह तुहाडे । इस स्टोरी में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन यह सरदार जी 3 विवाद के बीच आया है तो लोग उसे दिलजीत दोसांझ के साथ जोड़कर देख रहे हैं।

End Of Feed