पंजाबी

Diljit Dosanjh के सपोर्ट में उतरीं पूर्व मैनेजर सोनाली सिंह, कहा 'बार बार सिंगर को निशाना बनाया गया लेकिन...'

Sonali Singh Support Diljit Dosanjh: पंजाबी एक्टर और सिंह दिलजीत दोसांझ इन दिनों भारतवासियों के गुस्से का शिकार बने हुए हैं। फिल्म 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर संग स्क्रीन शेयर करने के चक्कर में दिलजीत को ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है। अब दिलजीत के सपोर्ट में उनकी एक्स मैनेज सोनाली सिंह उतरीं।

FollowGoogleNewsIcon

Sonali Singh Support Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ इन दिनों एक ऐसी कंट्रोवर्सी में फंस चुके हैं जहां उन्हे सिर्फ आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें लीड एक्टर के तौर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर को भारत में बैन कर दिया गया था। ऐसे में हानिया को फिल्म में दिलजीत के साथ रोमांस करता देख लोग गुस्सा गए। जगह जगह फिल्म को बैन करने की मांग उठाई जा रही है और दिलजीत की देशभक्ति पर भी सवाल उठे। अब इस पूरे मामले पर दिलजीत के सपोर्ट में उनकी पूर्व मैनेज सोनाली सिंह सपोर्ट में उतरीं।

Sonali Singh Support Diljit Dosanjh

सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की एक्स मैनेजर रह चुकीं सोनाली सिंह (Sonali Singh) ने लिखा कि 'दो दशकों से ज़्यादा के करियर में दिलजीत दोसांझ न सिर्फ़ भारत के लिए बल्कि ग्लोबल मंच के लिए भी एक कल्चर का प्रतीक बन गए हैं। फिर भी, समय-समय पर उन्हें एक प्राउड सिख, एक पंजाबी और एक ऐसे कलाकार के तौर पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। दिलजीत ने हमेशा घोषणाओं के बजाय गर्व के साथ भारत को प्रेजेंट करना चुना है। बार-बार निशाना बनाए जाने के बावजूद, दिलजीत ने कभी भी गुस्से का सहारा नहीं लिया।'

सोनाली सिर्फ यही नहीं रुकीं अपने पोस्ट कर जरिए उन्होंने दिलजीत की कामयाबी को लेकर भी तारीफ़ों के पुल बांधे। पूर्व मैनेजर ने 'सरदार जी 3' को लेकर भी कहा कि 'हाल ही में दिलजीत की आने वाली पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar Ji 3) को लेकर ट्रोलिंग की लहर आई है, जिसमें एक पाकिस्तानी एक्टर भी शामिल है। यह निराशाजनक और गलत दोनों है। फिल्म की शूटिंग पाकिस्तान और भारत के रिश्ते खराब होने से पहले शूट हो चुकी थी। भारत में फिल्म रिलीज ना होने के चलते बहुत नुकसान होगा लेकिन दिलजीत इस समय मेकर्स के लगी कमाई के लिए चिंतित हैं।' बता दें फिल्म 27 जून को भारत के अलावा ओवरसीज रिलीज की जाएगी।

End Of Feed