पंजाबी

Sardaarji 3: पाकिस्तान में रिलीज होगी सरदार जी 3, लोग बोले- 'दिलजीत तुम्हें माफ नहीं करेंगे'

Sardaarji 3 will release in Pakistan: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर आए दिन कोई न कोई नया अपडेट सामने आ रहा है। सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने बवाल खड़ा कर दिया है। इस बीच ये खबर सामने आई है कि अब ये फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज होगी।

FollowGoogleNewsIcon

Sardaarji 3 will release in Pakistan: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आने वाली हैं। इसे लेकर दिलजीत को सभी लोग ट्रोल कर रहे हैं। इस विषय पर हाल ही में दिलजीत ने अपनी चुप्पी भी तोड़ी थी। उन्होंने कहा कि ये उनके हाथ में नहीं है प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया है। इस बीच अब फिल्म सरदार जी 3 को लेकर नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत की ये मूवी पाकिस्तान में रिलीज होगी।

hania diljit

पाकिस्तान में रिलीज होगी सरदार जी 3

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 के ट्रेलर में हानिया आमिर को देख लोग भड़क गए थे। अब दिलजीत ने एक बार फिर से लोगों का पारा हाई कर दिया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' 27 जून को पाकिस्तान में रिलीज होने वाली है। सोशल मीडिया पर लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, फैसलाबाद और सियालकोट के सिनेमाघरों की लिस्टिंग वायरल हो रही है, जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग की पुष्टि की गई है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है। तमाम लोग पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ को ट्रोल कर रहे हैं।

मीका सिंह ने लगाई क्लास

बीते दिन बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने बिना नाम लिए ही दिलजीत दोसांझ को ट्रोल कर दिया था। मीका ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी लगाई थी, जो कि खूब वायरल हो रही है। मीका सिंह ने लिखा, , जैसा कि हम जानते हैं, भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अभी ठीक नहीं हैं। फिर भी कुछ लोग गैर-जिम्मेदाराना हरकत करते हैं। पाकिस्तान के कलाकारों से जुड़ा कोई भी कंटेंट रिलीज करने से पहले उन्हें दो बार सोचना चाहिए, खासकर जब बात हमारे देश की इज्जत की हो।'

End Of Feed