पंजाबी

Border 2 के सेट पर स्वैग के साथ स्टाइल मारते दिखें दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन के साथ मस्ती करते हुए बनाया ब्लॉग

Diljit Dosanjh Share Border 2 Video: बॉर्डर 2 की शूटिंग पुरी हो गई है। इस मोस्ट अवेटेड मूवी के सेट से एक वीडियो सामने आई है जिसमें आप स्टार्स को शूटिंग करते हुए देख सकते हैं। दिलजीत ने अपने को-स्टार्स के साथ किस तरह से मस्ती की इसकी क्लिप आपको वीडियो में देखने को मिलेगी।

FollowGoogleNewsIcon

Diljit Dosanjh Share Border 2 Video: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ( Diljit Dosanjh) इन दिनों बॉर्डर 2( Border 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक तरफ जहां उन्हें फिल्म से निकालने की बात की जा रही थी, वहीं दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ फिल्म पर अपडेट देते नजर आ रहे हैं। दिलजीत दोसांझ अपने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लेते हुए बैक टू बैक वीडियो शेयर कर रहे हैं। हाल ही में दिलजीत ने फिल्म बॉर्डर 2 के सेट से बीटीएस वीडियो शेयर की। इस वीडियो में दिलजीत बॉर्डर 2 की टीम के साथ मस्ती मोड में नजर आ रहे हैं। वह कभी कॉफी ब्रेक ले रहे हैं तो कभी अपने डायरेक्टर के साथ गुफ्तगू कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं

Source: Diljit Dosanjh Instagram

दिलजीत दोसांझ( Diljit Dosanjh) ने हमेशा की तरह अपनी फिल्म के सेट से वीडियो शेयर की है। इस बीटीएस वीडियो में वह बॉर्डर 2( Border 2) के सेट पर मस्ती के माहौल में दिखाई दे रहे हैं। दिलजीत दोसांझ के साथ उनके को-स्टार वरुण धवन( Varun Dhawan) और अहान शेट्टी( Ahan Shetty) है। एक्टर मस्ती के मूड में है और जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। इस वीडियो में दिलजीत डायरेक्टर अनीस बजमी के साथ बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ वह बोनी कपूर के साथ भी बैठे हैं। उन्हें बोनी कपूर के साथ बैठा देखकर फैंस नो एंट्री 2 में उनकी एंट्री के कयास लगा रहे हैं। वीडियो काफी मजेदार है जिसे आखिर तक देखने में आपको मजा आएगा।

बॉर्डर 2 पर विवाद

बताते चले कि दिलजीत दोसांझ को लेकर फिल्म बॉर्डर 2 पर विवाद छिड़ गया था। सरदार जी 3 में हानिया आमिर के साथ काम करने पर दिलजीत को बॉर्डर 2 से निकालने की बात कही जा रही थी। हालांकि मेकर्स ने सभी से रीक्वेस्ट की और बताया कि दिलजीत के हिस्से की सारी शूटिंग पुरी हो चुकी है वह फिल्म नहीं छोड़ सकते।

End Of Feed