पंजाबी
Latest Punjabi Songs 2023: Ammy Virk के गाने Supna ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, रिलीज होते ही करने लगा ट्रेंड
Latest Punjabi Songs 2023: पंजाबी सिंगर Ammy Virk के नए गाने Supna ने यूट्यूब पर कमाल कर दिया है। इस नए पंजाबी गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर करीब 7 मिलियन ये ज्यादा लोग इस गाने को सुन चुके हैं। आइए इस गाने के वीडियो पर एक नजर डालते हैं।
मुख्य बातें
- Ammy Virk का नया गाना Supna हुआ रिलीज।
- इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।
- यूट्यूब पर गाने को अच्छे खासे व्यूज मिल रहे हैं।
Latest Punjabi Songs 2023: पंजाबी सिंगर Ammy Virk की लोकप्रियता काफी अधिक है, गानों के साथ ही उनकी एक्टिंग भी फैंस को काफी पसंद आती है। Ammy Virk का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। पंजाबी सिंगर के गाने Supna ने यूट्यूब पर कमाल कर दिया है। इस नए पंजाबी गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर करीब 7 मिलियन ये ज्यादा लोग इस गाने को सुन चुके हैं। इस गाने को Panj Paani Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह एक बेहतरीन रोमांटिक गाना है, जिसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। गाने में Ammy Virk के साथ Jaymeet भी नजर आ रही हैं। गाने में दोनों की जोड़ी को भी फैंस के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। एक यूजर ने गाने के बारे में कमेंट करते हुए लिखा, 'Ammy Virk हर बार अपने गानों से दिल जीत लेता है, काफी जबरदस्त गाना है ये।' आइए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से इस गाने के वीडियो पर एक नजर डालते हैं।
Ammy Virk Punjabi Song Supna
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
अब तक कितने लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न? सामने आया पूरा डाटा
भूकंप से थर्राया रूस का यह इलाका, 7.4 तीव्रता के लगे झटके; जानें सुनामी का खतरा है या नहीं
Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी
पाकिस्तानी सेना पर TTP के आतंकी हमले में 12 जवानों की मौत, कार्रवाई में 35 आतंकवादी मारे गए
फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited