पंजाबी

हिप-हॉप स्टार महलान वाला 59 का धमाकेदार डेब्यू, ईपी 'नेक्स्ट बिग थिंग' हुआ रिलीज

Mahlan Wala 59 EP Next Big Thing Release: हिप-हॉप स्टार महलान वाला 59 ने धमाल मचा दिया है। उनका पहला ईपी 'नेक्स्ट बिग थिंग' टाइम्स म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग से महलान वाला 59 ने शानदार शुरुआत की है। उनके सॉन्ग ने सभी लोगों के दिलों को छू लिया हैं। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर...

FollowGoogleNewsIcon

Mahlan Wala 59 EP Next Big Thing Release: हिप-हॉप स्टार महलान वाला 59 इन दिनों चर्चा में हैं। आज यानी 6 अगस्त को मलहान वाला ने अपना पहला ईपी 'नेक्स्ट बिग थिंग' रिलीज कर दिया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि टाइम्स म्यूजिक के जरिए ये सभी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है। इसमें चार कमाल के गाने हैं, जिनमें सम्मोहित, एमसी अल्ताफ और प्रियंका मेहर जैसे बड़े हिप-हॉप स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा है। यह ईपी महलान वाला 59 की नई और दमदार आवाज को पेश करता है, जो कि कुछ नया करने की चाहत रखते हैं।

Pic Credit- Times Music (Youtube)

'नेक्स्ट बिग थिंग' ने मचाया धमाल

टाइटल ट्रैक 'नेक्स्ट बिग थिंग' इस ईपी की शानदार शुरुआत है। इस गाने ने सभी के दिलों को छू लिया हैं। यह सॉन्ग एक लड़के की मेहनत की कहानी को बयां करता है। 'नेक्स्ट बिग थिंग' में वो सबकुछ है जो एक हिट गाने में होना चाहिए। हिप-हॉप की दुनिया में महलान वाला 59 एक बड़ा नाम है और वो सिर्फ गाने नहीं बनाते बल्कि इसमें जान डाल देते हैं। स्पाई बॉय के शानदार प्रोडक्शन वाला गाना नेक्स्ट बिग थिंग बहुत इंस्पायरिंग और जबरदस्त है। महलान वाला 59 का नया ईपी नेक्स्ट बिग थिंग अलग अंदाज और जबरदस्त जोश लाता है।

महलान वाला 59 ने कही ये बात

हिप-हॉप की दुनिया में धमाल मचाने वाले महलान वाला 59 ने अपने सॉन्ग 'नेक्स्ट बिग थिंग' के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, 'ये ईपी मेरी कहानी है, मैंने कहां से शुरू किया और कहां जाना चाहता हूं। मैं चाहता था कि गाने सच्चे और दमदार हो। फीचर्स और बीट्स सब कुछ शानदार तरीके से जुड़ा। मुझे अपने पहले प्रोजेक्ट पर गर्व है।' मालूम हो कि नेक्स्ट बिग थिंग अब सभी बड़े प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हो रहा है। इस एक्सटेंडेड प्ले से मलहान ने शानदार शुरुआत की है। लोगों का ये मानना है कि महलान वाला 59 का नाम जल्द ही म्यूजिक इंडस्ट्री में गूंजने वाला है।

End Of Feed