साउथ मूवीज

AA22xA6: अल्लू अर्जुन स्टारर की शूटिंग इस दिन से शुरू करेंगी दीपिका पादुकोण, शुरू की तैयारियां

Deepika Padukone Will Start Shoot for AA22xA6: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म 'AA22xA6' के लिए फाइनल किया गया है, जिसका निर्देशन एटली कुमार (Atlee Kumar) कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि दीपिका इस मूवी की शूटिंग कब शुरू करेंगी।

FollowGoogleNewsIcon

Deepika Padukone Will Start Shoot for AA22xA6: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का निर्देशन किया था। यह मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ऐसे में अब एटली कुमार ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ एक मेगा बजट फिल्म बनाने का फैसला किया है, जिसे फिलहाल 'AA22xA6' टाइटल दिया गया है। इस मूवी की शूटिंग को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। अल्लू अर्जुन ग्रैंडमदर अल्लू कनकरत्नम के निधन के दो दिन बाद ही फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई लौट आए हैं। 30 अगस्त को उनकी दादी का निधन हो गया था। इस मूवी को लेकर बड़ी जानकारी सामने यह आई है कि दीपिका पादुकोण भी जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।

Image Source: Instagram/deepikapadukone/

इस महीने से 'AA22xA6' की शूटिंग शुरू करेंगी दीपिका पादुकोण

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने अंधेरी के चित्रकूट मैदान में एटली कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म 'AA22xA6' की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता द्वारा फिर से शूटिंग करने से इस मूवी का 30 दिन का शेड्यूल प्रभावित नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अब दीपिका पादुकोण नवम्बर के महीने से इस मूवी की शूटिंग का हिस्सा बन जाएंगी। दीपिका पादुकोण को फिल्म में एक्शन सीन्स करते हुए देखा जाएगा। मेकर्स इन सीन्स को इंडिया के साथ-साथ विदेश में भी शूट करेंगे।

यह पहली बार है जब अल्लू अर्जुन को दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखा जाएगा। फिल्म में और भी कई बड़े-बड़े एक्टर्स अहम रोल में दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी का बजट 800 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है।

End Of Feed