साउथ मूवीज

AA22xA6: अल्लू अर्जुन की फिल्म में हुई मशहूर कॉमेडियन की एंट्री, मृणाल ठाकुर शुरू की शूटिंग

AA22xA6 New Star Entry: एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) की अपकमिंग फिल्म AA22xA6 में एक और स्टार की एंट्री की खबरें सामने आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म AA22xA6 में किस स्टार की एंट्री हुई जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

AA22xA6 New Star Entry: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) की अपकमिंग मेगा साइंस-फिक्शन फिल्म AA22xA6 इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म से जुड़े एक बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। जो फिल्म का इंतजार कर रहे हैं फैंस को और भी बेताब कर रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म AA22xA6 में कई स्टार्स की एंट्री हुई जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इन सब के बीच साउथ के एक और स्टार की एंट्री की खबरें सामने आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं किस स्टार ने अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 में धांसू एंट्री मारी है।

Image Source: IMDb

अल्लू अर्जुन संग काम करेंगे योगी बाबू

एक्टर अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म AA22xA6 एक बार फिर खबरों में आ गई है। फिल्म में एक और स्टार की एंट्री को लेकर खबरों सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में सोशल मीडिय पर खबरें आ रही थी अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 में तमिल सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन योगी बाबू (Yogi Babu) भी इस फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं। पिंकविला (Pinkvilla) की रिपोर्ट के मुताबिक, योगी बाबू मुंबई में अल्लू अर्जुन के साथ एक अहम सीन की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस खबर के सामने आने के बाद योगी बाबू के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। योगी बाबू की एंट्री फिल्म के मजे को दोगुना करने वाली है।

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

AA22xA6 में अल्लू अर्जुन और योगी बाबू के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed