साउथ मूवीज

स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुए देवदत्त रॉय, 2 लाख की शर्ट और ब्रांडेड वाच में दिखाया स्वैग

Devdutt Roy Spotted: हाल ही में साउथ के नामी एक्टर देवदत्त रॉय को मुंबई की एक पार्टी में स्पॉट किया गया। जहां वह स्टाइलिश लुक में नजर आए। देवदत्त अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Devdutt Roy Spotted: साउथ स्टार देवदत्त रॉय इंडस्ट्री के नमी स्टार में से एक हैं। वह अपने स्टाइलिश लुक के चलते अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया। वह एक मैगज़ीन कवर शूट के बाद सुबह जुहू में निकलते हुए नजर आए। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता हाल ही में मुंबई आए थे और उन्होंने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था।

Devdutt Roy Spotted

इस शानदार पार्टी में इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स और बिजनेस पर्सन शामिल हुए थे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुबह-सुबह स्टार को कवर शूट के बाद जुहू स्टूडियो से निकलते हुए देखा गया। उन्होंने गुच्ची सनग्लास के साथ वर्साचे बारोको प्रिंट शर्ट पहनी हुई थी। शर्ट की कीमत 2 लाख से अधिक है। स्टार को गार्ड और कड़ी सुरक्षा के बीच देखा गया। इस स्टाइलिश लुक में देवदत्त काफी पॉपुलर हो रहे हैं।

बताते चले कि कुछ वक्त पहले देवदत्त उनके जिम ट्रेनर की फीस को लेकर चर्चा में थे। सूत्रों से यह भी पता चला था कि साउथ स्टार अपने निजी जिम ट्रेनर को मासिक 14 लाख रुपये देते हैं। उनके पर्सनल बॉय का कहना था कि वह शूटिंग के दौरान या अपने किरदार की तैयारी के दौरान थोड़ी थोड़ी देर में कॉफी पीते रहते खासकर जब वह किसी शॉट की तैयारी कर रहे होते हैं। वह अपनी निजी जिंदगी मे कोई दखलअंदाजी पसंद नहीं करते और मीडिया में ज्यादा तस्वीरें खिंचवाना पसंद नहीं करते।

End Of Feed