साउथ मूवीज

Jailer 2: नेल्सन दिलीपकुमार ने रजनीकांत की जेलर 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- 'हमने स्क्रिप्ट पर काम...'

Nelson Dilipkumar on Jailer 2: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की धांसू एक्शन फिल्म जेलर (Jailer) के सीक्वल जेलर 2 (Jailer 2) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म जेलर 2 के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार (Nelson Dilipkumar) ने अभी हाल ही में एक इवेंट के दौरान इसको लेकर अपडेट दिया है। डायरेक्टर ने कहा कि...

FollowGoogleNewsIcon

Nelson Dilipkumar on Jailer 2: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों अपनी मेगा-हिट फिल्म जेलर (Jailer) के सीक्वल जेलर 2 (Jailer 2) को लेकर खबरों में हैं। फिल्म जेलर 2 को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। कुछ महीनों पहले फिल्म जेलर 2 का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। इस वीडियो में रजनीकांत एक बार फिर से एक्शन अवतार में नजर आए थे। इन सब के बाद अब फिल्म जेलर 2 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार (Nelson Dilipkumar) ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान फिल्म जेलर 2 को लेकर बात की है।

Image Source: Sun Pictures Youtube

नेल्सन दिलीपकुमार ने कही ये बात

रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। फिल्म जेलर 2 के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने अभी हाल ही में एक इवेंट के दौरान इसको लेकर बात की है। नेल्सन दिलीपकुमार ने कहा कि 'हमने स्क्रिप्ट पर काम किया है और हमें ये पसंद आई। शूटिंग खत्म होने तक मैं फिल्म के रिजल्ट के बारे में कुछ नहीं कह सकता। लेकिन उम्मीद है फैंस को भी ये पसंद आएगी।' इसके आगे नेल्सन दिलीपकुमार ने विजय सेतुपति के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे विजय सेतुपति सर बहुत पसंद हैं। मेरी ख्वाहिश है कि मैं हर फिल्म में उनके साथ काम करूं। अनिरुद्ध ने भी मुझसे कहा, ‘तुम्हें विजय सेतुपति के साथ जरूर एक फिल्म करनी चाहिए।’ ये जल्दी ही होगा।'

'जेलर' में आए थे ये सितारे

नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म जेलर 2 में रजनीकांत के साथ-साथ रजनीकांत (Rajinikanth), विनायकन (Vinayakan), रम्या कृष्णन (Ramya Krishnan), वसंत रवि (Vasant Ravi), मिरना मेनन (Mirnaa Menon), योगी बाबू (Yogi Babu), तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), मोहनलाल (Mohanlal), शिवराजकुमार (Shivarajkumar) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) जैसे स्टार्स नजर आए थे।

End Of Feed